ETV Bharat / bharat

ओडिशा: दो दिवसीय दौरे पर लिंगराज मंदिर में शाह ने किया जलाभिषेक - ओडिशा न्यूज़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Huge crowd gather outside Bhubaneswar Airport to welcome Amit ShahEtv Bharat
ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाहEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 2:03 PM IST

भुवनेश्वर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं. आज उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच लिंगराज मंदिर का दौरा किया. वहीं, सावन के पवित्र महीने के अंतिम शुभ सोमवार के अवसर पर आज सुबह 'जलाभिषेक' किया. उन्होंने मंदिर के अंदर देवी पार्वती के पास पूजा भी की. यात्रा के दौरान मंदिर में दस प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया था.

यात्रा के दौरान उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य वरिष्ठ नेता भी थे. ओडिशा दौरे पर शाह एक दैनिक उड़िया समाचार पत्र की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन करेंगे. इसके अलावा वह अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के प्रमुख समीर मोहंती, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी और राज्य के अन्य नेताओं ने शाह की अगवानी की, जो केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ देर रात करीब डेढ़ बजे यहां पहुंचे. शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी हवाई अड्डे पर जमा हुए थे.

ये भी पढ़ें- आईआईटी-खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने किफायती, जल्द चार्ज होने वाली सोडियम-आयन बैटरी विकसित की

शाह दो दिवसीय पर भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के दर्शन करेंगे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थान का दौरा करेंगे और कटक के इनडोर स्टेडियम में उड़िया दैनिक समाचार पत्र 'प्रजातंत्र' की 75वीं वर्षगांठ से संबंधित समारोह में भाग लेंगे. पार्टी के नेताओं ने कहा कि शाह 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' के ओडिशा अध्याय का विमोचन करेंगे और भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे.

भुवनेश्वर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं. आज उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच लिंगराज मंदिर का दौरा किया. वहीं, सावन के पवित्र महीने के अंतिम शुभ सोमवार के अवसर पर आज सुबह 'जलाभिषेक' किया. उन्होंने मंदिर के अंदर देवी पार्वती के पास पूजा भी की. यात्रा के दौरान मंदिर में दस प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया था.

यात्रा के दौरान उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य वरिष्ठ नेता भी थे. ओडिशा दौरे पर शाह एक दैनिक उड़िया समाचार पत्र की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन करेंगे. इसके अलावा वह अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के प्रमुख समीर मोहंती, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी और राज्य के अन्य नेताओं ने शाह की अगवानी की, जो केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ देर रात करीब डेढ़ बजे यहां पहुंचे. शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी हवाई अड्डे पर जमा हुए थे.

ये भी पढ़ें- आईआईटी-खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने किफायती, जल्द चार्ज होने वाली सोडियम-आयन बैटरी विकसित की

शाह दो दिवसीय पर भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के दर्शन करेंगे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थान का दौरा करेंगे और कटक के इनडोर स्टेडियम में उड़िया दैनिक समाचार पत्र 'प्रजातंत्र' की 75वीं वर्षगांठ से संबंधित समारोह में भाग लेंगे. पार्टी के नेताओं ने कहा कि शाह 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' के ओडिशा अध्याय का विमोचन करेंगे और भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे.

Last Updated : Aug 8, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.