ETV Bharat / bharat

BJP विधायक पर अधिकारी पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हिमाचल प्रदेश में भाजपा के विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी पत्नी ने शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो मे उनकी पत्नी ओशिन शर्मा ने बताया है कि उनके पति ने उन्हें तीन बार थप्पड़ मारा.

BJP विधायक
BJP विधायक
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 6:40 AM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी (ruling BJP party) के विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) पर उनकी पत्नी और वर्ष 2020 बैच की हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS) अधिकारी (Himachal Pradesh Administrative Service Officer of 2020 batch) ओशिन शर्मा (Oshin Sharma) ने शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप (allegation of physical and mental torture) लगाया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (viral video on social media) में शर्मा आरोप लगाती दिख रही हैं कि धर्मशाला से विधायक उनके पति ने बृहस्पतिवार को उन्हें तीन बार थप्पड़ मारा. उन्हें यह आरोप लगाते हुए भी सुना जा सकता है कि नेहरिया ने पहले भी कई बार शारीरिक और मानसिक यातना दी है.

पढ़ें- उत्तराखंड: लड़के के व्यवहार से नाराज लड़की ने तोड़ी शादी, जांच जारी

गौरतलब है कि नेहरिया और शर्मा की इसी साल 26 अप्रैल को शादी हुई थी. शर्मा बृहस्पतिवार की कथित घटना के बाद मायके लौट गई हैं.

भाजपा विधायक ने न तो फोन उठाया और न ही इस संबंध में भेजे गए संदेश का जवाब दिया.

(भाषा)

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी (ruling BJP party) के विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) पर उनकी पत्नी और वर्ष 2020 बैच की हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS) अधिकारी (Himachal Pradesh Administrative Service Officer of 2020 batch) ओशिन शर्मा (Oshin Sharma) ने शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप (allegation of physical and mental torture) लगाया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (viral video on social media) में शर्मा आरोप लगाती दिख रही हैं कि धर्मशाला से विधायक उनके पति ने बृहस्पतिवार को उन्हें तीन बार थप्पड़ मारा. उन्हें यह आरोप लगाते हुए भी सुना जा सकता है कि नेहरिया ने पहले भी कई बार शारीरिक और मानसिक यातना दी है.

पढ़ें- उत्तराखंड: लड़के के व्यवहार से नाराज लड़की ने तोड़ी शादी, जांच जारी

गौरतलब है कि नेहरिया और शर्मा की इसी साल 26 अप्रैल को शादी हुई थी. शर्मा बृहस्पतिवार की कथित घटना के बाद मायके लौट गई हैं.

भाजपा विधायक ने न तो फोन उठाया और न ही इस संबंध में भेजे गए संदेश का जवाब दिया.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.