प्रयागराज: मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया चौराहे पर बारिश के चलते एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है और रेस्क्यू कार्य जारी है. फिलहाल जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है. वहीं रेस्क्यू किए जा चुके घायलों का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि मुट्ठीगंज के हटिया चौराहे पर मकान का छज्जा गिरने से करीब 14 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 9 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए उस मकान के नीचे तमाम लोग खड़े हो गए थे. लेकिन, उसी दौरान मकान के ऊपर बना छज्जा भरभराकर गिर गया, जिससे छज्जा के नीचे मौजूद लोग दब गए.
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से गिर रहे यात्री को सिपाही ने ऐसे बचाया, देखें VIDEO