करनाल: हरियाणा में बारिश अब जानलेवा हो चुकी है. खबर है कि सोमवार को करनाल जिले के सग्गा गांव में मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई. जिसकी वजह से मकान में सो रहे दंपति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मकान कच्चा था. मकान की छत कड़ियों वाली थी. बारिश की वजह से छत कमजोर हो चुकी थी. पति पत्नी दोनों मकान के अंदर सो रहे थे, जबकि उनके बच्चे बरामदे में सो रहे थे.
बताया जा रहा है कि अचानक से कमरे की छत पति-पत्नी के ऊपर गिर गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. बच्चे जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि कमरे की छत गिरी हुई है. जिसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया. जिसके बाद लोगों ने मलबा हटाकर दंपति को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में ले गए, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. मृतक दंपति के पास 4 बच्चे हैं.
जानकारी के अनुसार मृतक दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. हादसे में जान गंवाने वाले सुरेंद्र और सुनीता हैं. दोनों की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है. तरावड़ी थाने के जांच अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मकान की छत गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.