ETV Bharat / bharat

बारिश का कहर : मकान में गिरा मलबा, पति-पत्नी और बच्चे की मौत - heavy rain in bageshwar

उत्तराखंड स्थित कपकोट क्षेत्र के सुमगढ़ ऐठाण में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. वहीं अतिवृष्टि के चलते एक मकान क्षतिग्रस्त होने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है.

बारिश का कहर
बारिश का कहर
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 1:47 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड स्थित बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के सुमगढ़ ऐठाण में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया, जिसके चलते मलबे में दबने के कारण मकान में मौजूद पति-पत्नी समेत बेटे की मौत हो गई है. वहीं, सूचना पाकर राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शवों को रेस्क्यू करने में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोग भी इस कार्य में जुटे हैं.

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, कपकोट तहसील के ग्राम सुमगढ़ के ऐठाण गांव में अतिवृष्टि एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी. अतिवृष्टि से ध्वस्त मकान में एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा दफन हो गए. मृतकों में गोविंद पंडा पुत्र प्रताप सिंह पंडा, उनकी धर्मपत्नी खष्टी पंडा और एक महीने का बच्चा हिमाशु शामिल है. आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ एवं आपदा राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बता दें कपकोट क्षेत्र में बीती रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से जहां एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं, अतिवृष्टि से क्षेत्र में कृषि एवं कई मकानों को भी खतरा बना हुआ है. कपकोट क्षेत्र में अभी तक 45 एमएम वर्षा दर्ज की गई. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

पढ़ें- टिहरी आने पहले जान लें नए नियम, वर्ना सैर सपाटा का मजा हो जाएगा किरकिरा

मॉनसून की बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें भी बंद हो चुकी हैं. वहीं, कपकोट क्षेत्र में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील कर रहा है. वहीं प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी है.

देहरादून : उत्तराखंड स्थित बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के सुमगढ़ ऐठाण में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया, जिसके चलते मलबे में दबने के कारण मकान में मौजूद पति-पत्नी समेत बेटे की मौत हो गई है. वहीं, सूचना पाकर राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शवों को रेस्क्यू करने में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोग भी इस कार्य में जुटे हैं.

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, कपकोट तहसील के ग्राम सुमगढ़ के ऐठाण गांव में अतिवृष्टि एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी. अतिवृष्टि से ध्वस्त मकान में एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा दफन हो गए. मृतकों में गोविंद पंडा पुत्र प्रताप सिंह पंडा, उनकी धर्मपत्नी खष्टी पंडा और एक महीने का बच्चा हिमाशु शामिल है. आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ एवं आपदा राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बता दें कपकोट क्षेत्र में बीती रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से जहां एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं, अतिवृष्टि से क्षेत्र में कृषि एवं कई मकानों को भी खतरा बना हुआ है. कपकोट क्षेत्र में अभी तक 45 एमएम वर्षा दर्ज की गई. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

पढ़ें- टिहरी आने पहले जान लें नए नियम, वर्ना सैर सपाटा का मजा हो जाएगा किरकिरा

मॉनसून की बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें भी बंद हो चुकी हैं. वहीं, कपकोट क्षेत्र में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील कर रहा है. वहीं प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.