ETV Bharat / bharat

झारखंड में अस्पताल मैनेजर ने सिविल सर्जन पर लगाये गंभीर आरोप - Civil Surgeon DP Saxena

झारखंड के कोडरमा सदर अस्पताल की मैनेजर (Manager of Koderma Sadar Hospital) ने सिविल सर्जन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी दी है. मैनेजर तबस्सुम नाज ने एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. सिविल सर्जन डीपी सक्सेना (Civil Surgeon DP Saxena) ने सभी आरोपों से इंकार किया है.

RAW
RAW
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:38 PM IST

कोडरमा: सदर अस्पताल की मैनेजर (Manager of Koderma Sadar Hospital) तबस्सुम नाज ने सिविल सर्जन डॉक्टर डीपी सक्सेना (Civil Surgeon DP Saxena) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मैनेजर तबस्सुम नाज ने सिविल सर्जन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी दी है. तबस्सुम नाज ने कहा कि उसे न तो कहीं और काम करने की इजाजत दी जा रही है और न सदर अस्पताल में अच्छे से काम करने का मौका दिया जा रहा है.

सर्टिफिकेट के नाम पर प्रताड़ना: तबस्सुम नाज ने कहा कि एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के नाम पर उन्हें सिविल सर्जन डीपी सक्सेना लगातार दौड़ा रहे हैं और मास्क उतारकर अपने केबिन में बैठने के लिए दबाव डाल रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कहा कि पिछले 6 महीने से उनकी मुलाकात तबस्सुम नाज से हुई ही नहीं है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- UP Nayab Nazir death : एसडीएम की पिटाई से तहसील कर्मचारी की मौत, चार के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने कहा कि तबस्सुम नाज के एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के लिए अधूरा आवेदन प्राप्त हुआ है जो उन्होंने लौटा दिया है. उन्होंने कहा कि तबस्सुम नाज ना तो अस्पताल में ठीक से कार्य करती है और ना ही जरूरी बैठकों में शामिल होती है. उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजर तबस्सुम नाज की शिकायत विभागीय सचिव से किए जाने की बात कही है. इधर सदर अस्पताल के महिला कर्मी द्वारा सिविल सर्जन पर लगाए आरोपों से अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

कोडरमा: सदर अस्पताल की मैनेजर (Manager of Koderma Sadar Hospital) तबस्सुम नाज ने सिविल सर्जन डॉक्टर डीपी सक्सेना (Civil Surgeon DP Saxena) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मैनेजर तबस्सुम नाज ने सिविल सर्जन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी दी है. तबस्सुम नाज ने कहा कि उसे न तो कहीं और काम करने की इजाजत दी जा रही है और न सदर अस्पताल में अच्छे से काम करने का मौका दिया जा रहा है.

सर्टिफिकेट के नाम पर प्रताड़ना: तबस्सुम नाज ने कहा कि एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के नाम पर उन्हें सिविल सर्जन डीपी सक्सेना लगातार दौड़ा रहे हैं और मास्क उतारकर अपने केबिन में बैठने के लिए दबाव डाल रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कहा कि पिछले 6 महीने से उनकी मुलाकात तबस्सुम नाज से हुई ही नहीं है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- UP Nayab Nazir death : एसडीएम की पिटाई से तहसील कर्मचारी की मौत, चार के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने कहा कि तबस्सुम नाज के एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के लिए अधूरा आवेदन प्राप्त हुआ है जो उन्होंने लौटा दिया है. उन्होंने कहा कि तबस्सुम नाज ना तो अस्पताल में ठीक से कार्य करती है और ना ही जरूरी बैठकों में शामिल होती है. उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजर तबस्सुम नाज की शिकायत विभागीय सचिव से किए जाने की बात कही है. इधर सदर अस्पताल के महिला कर्मी द्वारा सिविल सर्जन पर लगाए आरोपों से अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.