ETV Bharat / bharat

Road accident in Hasan : कर्नाटक के हसन जिले में सड़क हादसा, नौ की मौत - Accident between Shimoga Arasikere

कर्नाटक के हसन जिले में शनिवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों को मौत हो गयी. सभी मंजूनाथस्वामी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. Road accident in Hasan

Horrific accident near Hassan 9 People died who went take take darshan of ManjunathswamyEtv Bharat
कर्नाटक के हसन जिले में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौतEtv Bharat
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 9:52 AM IST

हसन : अरसेकेरे तालुक के गांधी नगर गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर शिमोगा-अरसेकेरे के बीच यह हुआ. घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. Road accident in Hasan

इस हादसे में टीटी वाहन में सवार 14 लोगों में से 9 की मौत हो गयी. हादसा टीटी वाहन और केएसआरटीसी बस और एक लॉरी के बीच हुआ. टीटी वाहन लॉरी और बस के बीच फंस गया और पूरी तरह से कुचल गया. इस हादसे में लीलावती (50), चैत्र (33), समर्थ (10), डिंपी (12), तन्मय (10), ध्रुव (2), वंदना (20), दोड्डैया (60), भारती (50) की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : उपभोक्ता को 500 रुपये देने में बैंक रहा विफल, 1.02 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

सभी दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल के मंजूनाथ के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे. सभी टीटी वाहन में सो रहे थे. वे सभी अरसिकेरे तालुकु के एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. घटना में घायल हुए लोगों को हसन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बनावरा पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर मामला दर्ज किया है.

हसन : अरसेकेरे तालुक के गांधी नगर गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर शिमोगा-अरसेकेरे के बीच यह हुआ. घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. Road accident in Hasan

इस हादसे में टीटी वाहन में सवार 14 लोगों में से 9 की मौत हो गयी. हादसा टीटी वाहन और केएसआरटीसी बस और एक लॉरी के बीच हुआ. टीटी वाहन लॉरी और बस के बीच फंस गया और पूरी तरह से कुचल गया. इस हादसे में लीलावती (50), चैत्र (33), समर्थ (10), डिंपी (12), तन्मय (10), ध्रुव (2), वंदना (20), दोड्डैया (60), भारती (50) की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : उपभोक्ता को 500 रुपये देने में बैंक रहा विफल, 1.02 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

सभी दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल के मंजूनाथ के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे. सभी टीटी वाहन में सो रहे थे. वे सभी अरसिकेरे तालुकु के एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. घटना में घायल हुए लोगों को हसन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बनावरा पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Oct 16, 2022, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.