मेष राशि (ARIES) : 01 सितम्बर, 2023 शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए ग्यारहवें भाव में होगा. आज भाग्य आपका साथ देगा. आय में वृद्धि हो सकती है. व्यापार में लाभ होगा. पूंजी निवेश से पहले आपको सोच- समझकर कदम उठाने की जरूरत है. वाहन चलाते समय बहुत ध्यान रखें. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अपने काम से काम रखें.
वृषभ राशि (TAURUS)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दसवें भाव में होगा. व्यवसाय में आपको यश मिलेगा. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी और अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. दोपहर के बाद भी किसी नए काम की शुरुआत कर पाएंगे. व्यापार में लाभ होगा. वित्तीय स्थिति अच्छी बनी रहेगी. धन लाभ होने की संभावना है.
मिथुन राशि (GEMINI)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए नवें भाव में होगा. व्यापार में पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. कार्यस्थल पर भी अधीनस्थों का सहयोग नहीं मिलेगा. धन का व्यय अधिक होगा. दोपहर के बाद आपके काम में सफलता मिलेगी. टारगेट पूरा होने से आपका मन भी खुश रहेगा.
कर्क राशि (CANCER)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए आठवें भाव में होगा. आज ज्यादा धन खर्च होने के कारण मन उदास हो सकता है. नौकरीपेशा लोग अधिकारी से वाद-विवाद ना करें. विदेश से स्वजनों के समाचार प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा.
सिंह राशि (LEO)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए सातवें भाव में होगा. दोपहर के बाद मानसिक रूप से आप थका हुआ महसूस करेंगे. गुस्सा आपको चिड़चिड़ा बनाएगा. काम में मन नहीं लगेगा. धन की कमी रह सकती है. इस दौरान कार्यस्थल पर भी अतिरिक्त काम आपको मिल सकता है. अधीनस्थों का सहयोग पूरी तरह से नहीं मिलने से आप निराश रह सकते हैं.
कन्या राशि (VIRGO)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए छठे भाव में होगा. किसी बात पर ज्यादा भावुक ना हो. दोपहर के बाद आपका दिन मनोरंजन में गुजरेगा. व्यापार में भागीदारों से लाभ होगा. आज आपकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत बनी रहेगी. खर्च के साथ आय भी बनी रहेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा.
तुला राशि (LIBRA)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए पांचवें भाव में होगा. नौकरीपेशा लोग अपने टैलेंट की बदौलत कुछ अच्छा काम कर पाएंगे. अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा. आप व्यापार को बढ़ाने की नई योजना पर काम कर सकते हैं. खर्च के साथ आय भी बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए चौथे भाव में होगा. वित्तीय मामलों में लाभ की आशा रख सकते हैं. वस्त्र-आभूषण एवं सौंदर्य प्रसाधनों पर धन खर्च होगा. माता से लाभ होगा. दोपहर के बाद विचारों में शीघ्र परिवर्तन होगा. कार्यस्थल पर आपका मन नहीं लगेगा. नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन टालना बेहतर होगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए तीसरे भाव में होगा. आज भाग्यवृद्धि का योग है. हालांकि दोपहर के बाद कुछ थका हुआ महसूस करेंगे. महिलाएं सौंदर्य सामग्री खरीदने पर धन खर्च करेंगी. जमीन, मकान या वाहन आदि का सौदा संभलकर करें. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी.
मकर राशि (CAPRICORN)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए दूसरे भाव में होगा. आज आप अधिक वाद-विवाद न करें, अन्यथा कार्यस्थल पर आपकी छवि धूमिल हो सकती है. धार्मिक काम और उपासना के पीछे धन खर्च हो सकता है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
शुक्रवार के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए पहले भाव में होगा. किसी अनावश्यक काम में धन खर्च हो सकता है. आज किसी तरह का निर्णय नहीं ले पाएंगे. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में दिक्कत आ सकती है. आज एक समय पर एक ही काम करें. इससे आपको काम का अतिरिक्त भार नहीं लगेगा.
मीन राशि (PISCES)
आज के दिन कुंभ राशि का चंद्रमा आपके लिए बारहवें भाव में होगा. आज किसी के साथ भी धन संबंधी कोई व्यवहार ना करें. दिन की शुरुआत में मन को एकाग्र रखने में दिक्कत आएगी. आज खर्च पर संयम रखें. कार्यस्थल पर भी ज्यादा काम रहने से आपको परेशानी आ सकती है.