ETV Bharat / bharat

महंगे तोहफों के नाम पर ओडिशा के युवक से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी, गिरफ्तार - fraud for expensive gifts

ओडिशा के युवक से युवती बनकर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दिल्ली से नाइजीरिया के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

balasore youth 30 lakh rupee fraud
बालासोर युवक 30 लाख रुपये धोखाधड़ी
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:00 PM IST

बालासोर: ओडिशा की साइबर पुलिस ने नाइजीरिया के युवक को हनी ट्रैप और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली में रह रहे इस नाइजीरियाई युवक का नाम सैमसन इमोको अलिका है, जिसने युवती बनकर फेसबुक और फिर व्हॉट्सएप के माध्यम से बालासोर (ओडिशा) के युवक को सोने के बिस्किट, रोलेक्स घड़ी और आईफोन भेजने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैमसन युवती बनकर पीड़ित से फेसबुक के माध्यम से संपर्क में आया था, जिसके बाद उसने बाद में व्हॉट्सएप पर भी उससे बातचीत की. इस दौरान सैमसन ने पीड़ित युवक से कहा कि उसने सोने के बिस्किट, रोलेक्स घड़ी और आईफोन भेजे हैं. इसके बाद सैमसन ने ही युवक को दिल्ली का कस्टम अधिकारी बनकर उससे इन तोहफों के लिए इंपोर्ट ड्यूटी के भरने के लिए कहा. युवक ने इसके बाद कई बार में कुल 30 लाख रुपये भेजे, लेकिन उसे कोई तोहफा नहीं मिला.

इस घटना के बाद पीड़ित को ज्ञात हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने पुलिस में 13 जनवरी 2022 को मामले की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कि दिल्ली में रहने वाले सैमसन इमोको अलिका को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल के नाम से मंत्रियों से मांगे महंगे गिफ्ट, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को दबोचा

बालासोर: ओडिशा की साइबर पुलिस ने नाइजीरिया के युवक को हनी ट्रैप और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली में रह रहे इस नाइजीरियाई युवक का नाम सैमसन इमोको अलिका है, जिसने युवती बनकर फेसबुक और फिर व्हॉट्सएप के माध्यम से बालासोर (ओडिशा) के युवक को सोने के बिस्किट, रोलेक्स घड़ी और आईफोन भेजने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैमसन युवती बनकर पीड़ित से फेसबुक के माध्यम से संपर्क में आया था, जिसके बाद उसने बाद में व्हॉट्सएप पर भी उससे बातचीत की. इस दौरान सैमसन ने पीड़ित युवक से कहा कि उसने सोने के बिस्किट, रोलेक्स घड़ी और आईफोन भेजे हैं. इसके बाद सैमसन ने ही युवक को दिल्ली का कस्टम अधिकारी बनकर उससे इन तोहफों के लिए इंपोर्ट ड्यूटी के भरने के लिए कहा. युवक ने इसके बाद कई बार में कुल 30 लाख रुपये भेजे, लेकिन उसे कोई तोहफा नहीं मिला.

इस घटना के बाद पीड़ित को ज्ञात हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने पुलिस में 13 जनवरी 2022 को मामले की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कि दिल्ली में रहने वाले सैमसन इमोको अलिका को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल के नाम से मंत्रियों से मांगे महंगे गिफ्ट, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.