नई दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मुश्किल से कुछ दिन शेष हैं. इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को मतदान वाले राज्यों में समग्र कानून व्यवस्था और कोविड-19 स्थितियों की समीक्षा की. भल्ला ने अधिकारियों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और कोरोना की रोकथाम करने के उपाय अपनाने के निर्देश दिए.
भल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों के अलावा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. ऑनलाइन बैठक में मौजूद स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य की मौजूदा स्थितियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा सहित सभी राज्यों के लिए चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक स्तरीय चरणों में होंगे.
चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी राज्यों में कोविड सुरक्षित चुनाव कराए जाने चाहिए. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य सचिव भूषण ने टीकाकरण प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया है. चुनाव वाले राज्यों में सुरक्षा बलों को टीका लगाने पर भी जोर दिया गया है. वर्तमान में पूरे भारत में लगभग 4400 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान Covid संक्रमित हैं. मतदान वाले राज्यों में सुरक्षा बलों को भी कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद : पीएम मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' राष्ट्र को समर्पित किया
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 1,69,37,44,211 टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 95,04,79,918 पहली खुराक, 72,92,43,143 दूसरी खुराक दी गई है. किशोरों को अब तक 5,47,88,430 टीके की खुराक दी जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि चुनाव वाले राज्यों में गोवा ने कुल 26,07,395 टीके, मणिपुर ने 25,67,866, उत्तर प्रदेश ने 26,85,02,869, उत्तराखंड ने 1,64,09,712 और पंजाब ने 3,50,60,669 टीके लगाए गए हैं.