ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने किए बांके बिहारी के दर्शन, बोले- ये भारत का भाग्य बनाने चुनाव है - उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022

गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा पहुंच गए हैं. उन्होंने सबसे पहले वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने के लिए प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे हैं.

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 1:43 PM IST

मथुरा: गृहमंत्री अमित शाह मथुरा गोवर्धन रोड पर स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक एवं प्रभारी मतदाता बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंच गए हैं. यहां से वे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद इसके बाद प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता के दोनों हाथों में लड्डू है. ये भारत का भाग्य बनाने वाला चुनाव है. यूपी से भारत का भाग्य का फैसला होता है, अगले पांच साल में यूपी को नंबर 1 बनाएंगे. प्रदेश में हमने गुंडाराज से मुक्ति दिलाई है. पहले बिजली नहीं आती थी. आज बिजली आती है. बीजेपी पूरे समाज की पार्टी है. बीजेपी ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया.

अमित शाह की बैठक को लेकर जिले के अधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की है. बता दें, अमित शाह के हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पहुंचने की संभावना जताई गई है. इसके साथ-साथ शाह मथुरा और गौतमबुद्धनगर नगर में घर-घर प्रचार अभियान भी करेंगे. वह मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बागपत और गाजियाबाद में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान थामेंगे. शाह 29 जनवरी को सहारनपुर और उसके बाद अन्य जिलों का भी दौरा करेगे.

वीडियो

ये है कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री वहां से बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे. वहां 11:15 से 11:30 बजे तक पूजन अर्चन करेंगे. इसके बाद 11:45 बजे गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्या मंदिर स्कूल पहुंचेंग. यहां 11:50 से 12:45 बजे तक मतदाता संवाद करेंगे. इसके बाद आरएसएस और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक संगठनात्मक बैठक करेंगे.

पढ़ें: जयंत चौधरी के लिए खुला है भाजपा का दरवाजा : अमित शाह

बीजेपी कैंडीडेट को मजबूत करने पर जोर

बैठक का उद्देश्य यही है कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति को कैसे मजबूत किया जाए. अमित शाह कार्यकर्ताओं को इस बारे में भी टिप्स देंगे के चुनाव में उनको किस प्रकार काम करना है. दोपहर 2:30 बजे लंच करने के पश्चात 2:35 बजे पवन हंस हेलीकॉप्टर से वापस पहुंचेंगे, जहां से वह ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट चले जाएंगे.

मथुरा: गृहमंत्री अमित शाह मथुरा गोवर्धन रोड पर स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक एवं प्रभारी मतदाता बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंच गए हैं. यहां से वे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद इसके बाद प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता के दोनों हाथों में लड्डू है. ये भारत का भाग्य बनाने वाला चुनाव है. यूपी से भारत का भाग्य का फैसला होता है, अगले पांच साल में यूपी को नंबर 1 बनाएंगे. प्रदेश में हमने गुंडाराज से मुक्ति दिलाई है. पहले बिजली नहीं आती थी. आज बिजली आती है. बीजेपी पूरे समाज की पार्टी है. बीजेपी ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया.

अमित शाह की बैठक को लेकर जिले के अधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की है. बता दें, अमित शाह के हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पहुंचने की संभावना जताई गई है. इसके साथ-साथ शाह मथुरा और गौतमबुद्धनगर नगर में घर-घर प्रचार अभियान भी करेंगे. वह मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बागपत और गाजियाबाद में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान थामेंगे. शाह 29 जनवरी को सहारनपुर और उसके बाद अन्य जिलों का भी दौरा करेगे.

वीडियो

ये है कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री वहां से बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे. वहां 11:15 से 11:30 बजे तक पूजन अर्चन करेंगे. इसके बाद 11:45 बजे गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्या मंदिर स्कूल पहुंचेंग. यहां 11:50 से 12:45 बजे तक मतदाता संवाद करेंगे. इसके बाद आरएसएस और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक संगठनात्मक बैठक करेंगे.

पढ़ें: जयंत चौधरी के लिए खुला है भाजपा का दरवाजा : अमित शाह

बीजेपी कैंडीडेट को मजबूत करने पर जोर

बैठक का उद्देश्य यही है कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति को कैसे मजबूत किया जाए. अमित शाह कार्यकर्ताओं को इस बारे में भी टिप्स देंगे के चुनाव में उनको किस प्रकार काम करना है. दोपहर 2:30 बजे लंच करने के पश्चात 2:35 बजे पवन हंस हेलीकॉप्टर से वापस पहुंचेंगे, जहां से वह ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट चले जाएंगे.

Last Updated : Jan 27, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.