आरा: बिहार के आरा में एक होमगार्ड जवान के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जिंदा जलाकर मारने (Home guard jawan wife suspicious death in Arrah) का मामला सामने आया है. मृतिका के बच्चे और उसके मयके वालों ने पति पर हत्या कर शव को घर में बंद कर फरार होने का आरोप लगाया है. घटना जिले के बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी क्षेत्र के मौजमपुर गांव की है. मृतिका की पहचान मौजमपुर गांव निवासी होमगार्ड जवान अमर सिंह की पत्नी रुपा देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- चोरी छिपे जलाई जा रही थी विवाहिता की लाश, पुलिस ने जलती चिता से उठाया अधजला शव
महिला की संदिग्ध मौत: घटना की जानकारी पुलिस को जैसे ही लगी, तुरंत ओपी प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बखोरापुर गांव निवासी विनय सिंह की बेटी रुपा देवी की शादी 2006 में मौजमपुर गांव निवासी होमगार्ड जवान अमर सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही अमर सिंह अपनी पत्नी रुपा देवी के साथ बात-बात पर मारपीट और उसे तरह-तरह की यातनाएं दे रहा था. कल भी किसी बात को लेकर अमर सिंह और रूपा देवी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद अमर ने अपनी पत्नी रुपा के साथ पहले मारपीट की फिर उसके बाद उसे जिंदा जला जलाकर मार दिया.
घर के कमरे से मिला अधजला शव: वारदात को अंजाम देने के बाद अमर शव को कमरे में बंद कर घर के दरवाजे पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया. पत्नी की हत्या का आरोपी पति अमर सिंह सहार थाना में होमगार्ड जवान के रूप में तैनात है. जो कल अपने घर मौजमपुर आया हुआ था. वहीं इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी उनके द्वारा तुरंत इसकी जानकारी मृतिका के मयके वालों को दी गई. जहां मयके वालों ने घटनास्थल पर पहुंच इसकी सूचना सिन्हा ओपी पुलिस को दी और घर का बंद पड़ा दरवाजा को खोला गया. जहां विवाहिता का शव जले अवस्था में पड़ा हुआ मिला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया व पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. मृतिका के बच्चे की माने तो उसके पिता कल घर आएं थे और उसकी मम्मी के साथ मारपीट कर तड़पा-तड़पा कर मारने की बात कह रहे थे और आज सुबह उनको मार डाला. जबकि मृतिका के बुजुर्ग पिता दिनेश सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही उनका दामाद बेटी के साथ मारपीट करता था.
"हमारी बेटी को दामाद ने आग लगाकर मार दिया. मारकर भाग गया. अमर सिंह नाम है. अब तो हमारी बेटी चल गई."- विनय सिंह, मृतका के पिता
"हम साहार थाना में ड्यूटी कर रहे थे. शाम में सूचना मिली कि मेरे घर मे आग लगी है और मेरी पत्नी जल गई है. जिसके बाद हम तत्काल घर पहुंचे. जहां देखे की मेरी पत्नी मृत पड़ी है. लोगों ने बताया कि मेरे घर में सिलेंडर में आग लग गई थी, जिसके वजह से मेरी पत्नी जलकर मर गई."- अमर सिंह, मृतका के पति
"महिला की मौत किस प्रस्थिति में हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा."- राजीव कुमार, सिन्हा ओपी प्रभारी