ETV Bharat / bharat

ओलंपिक : सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम, निक्की प्रधान की हौसला अफजाई के लिए किया चियरअप - निक्की प्रधान

बुधवार को टोक्यो में भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच होने जा रहा है. इसी को लेकर मंगलवार को खूंटी में हॉकी संघ से लेकर खिलाड़ियों ने निक्की प्रधान की हौसला अफजाई के लिए चियरअप किया. निक्की प्रधान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से सभी खिलाड़ियों में उत्साह बना हुआ है.

hockey players
hockey players
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:11 PM IST

खूंटी : हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले खूंटी जिले से निक्की प्रधान टोक्यो ओलपिंक (Tokyo Olympics) में अपना दमखम दिखा रही हैं. भारतीय टीम में खूंटी की एकमात्र मिडफील्ड हाफ डिफेंडर निक्की प्रधान को जिले के लगभग सभी हॉकी खिलाड़ियों ने जश्न मनाकर चीयरअप किया.

खिलाड़ियों के लिए निक्की प्रधान हैं आइडियल

जिले के हॉकी खिलाड़ियों ने भी निक्की को अपना आइडियल बताया और उसकी तरह मेहनत कर आगे बढ़ते रहने का प्रण लिया. खूंटी के जूनियर हॉकी खिलाड़ी (junior hockey player) इतने उत्साहित हैं कि बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर निक्की प्रधान की हौसला आफजाई के लिए चीयर अप इंडिया, चक दे इंडिया, जीतेगी भाई जीतेगी- इंडिया टीम जीतेगी का नारा लगाया.

निक्की प्रधान की हौसला अफजाई के लिए चियरअप किया

खूंटी के एसएस प्लस टू विद्यालय के हॉकी मैदान में जूनियर खिलाड़ी अपने जिला हॉकी संघ के सदस्यों और हॉकी कोच के साथ चीयरअप किया और एक दूसरे का मुंह मीठा भी कराया.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

रविवार को निक्की प्रधान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर इतिहास रचा है. टीम ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में पहली बार कामयाब होकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. भारत की तरफ से एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने दागा. टीम पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पर हावी रही और लगातार अटैकिंग गेम जारी रखा.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर निक्की प्रधान के परिवार में उत्साह, पिता ने कहा- गोल्ड लेकर लौटेगी बेटी

परिवार में उत्साह

सेमीफाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया के सदस्यों के परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. झारखंड के खूंटी जिले की एकमात्र डिफेंडर निक्की प्रधान के माता पिता ने खुशी जाहिर की है. निक्की के पिता ने कहा कि बेटी जरूर गोल्ड लेकर आएगी, जबकि निक्की की माता जीतन देवी टीवी स्क्रीन पर पूरा मैच देखकर भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी खेलते समय जब गिर जाती है, तो काफी तकलीफ होती है. लेकिन क्या करें, खेल में गिरना-संभलना तो लगा रहता है. मेरी बेटी निक्की गोल्ड लेकर जरूर आएगी.

खूंटी : हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले खूंटी जिले से निक्की प्रधान टोक्यो ओलपिंक (Tokyo Olympics) में अपना दमखम दिखा रही हैं. भारतीय टीम में खूंटी की एकमात्र मिडफील्ड हाफ डिफेंडर निक्की प्रधान को जिले के लगभग सभी हॉकी खिलाड़ियों ने जश्न मनाकर चीयरअप किया.

खिलाड़ियों के लिए निक्की प्रधान हैं आइडियल

जिले के हॉकी खिलाड़ियों ने भी निक्की को अपना आइडियल बताया और उसकी तरह मेहनत कर आगे बढ़ते रहने का प्रण लिया. खूंटी के जूनियर हॉकी खिलाड़ी (junior hockey player) इतने उत्साहित हैं कि बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर निक्की प्रधान की हौसला आफजाई के लिए चीयर अप इंडिया, चक दे इंडिया, जीतेगी भाई जीतेगी- इंडिया टीम जीतेगी का नारा लगाया.

निक्की प्रधान की हौसला अफजाई के लिए चियरअप किया

खूंटी के एसएस प्लस टू विद्यालय के हॉकी मैदान में जूनियर खिलाड़ी अपने जिला हॉकी संघ के सदस्यों और हॉकी कोच के साथ चीयरअप किया और एक दूसरे का मुंह मीठा भी कराया.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

रविवार को निक्की प्रधान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर इतिहास रचा है. टीम ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में पहली बार कामयाब होकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. भारत की तरफ से एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने दागा. टीम पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पर हावी रही और लगातार अटैकिंग गेम जारी रखा.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर निक्की प्रधान के परिवार में उत्साह, पिता ने कहा- गोल्ड लेकर लौटेगी बेटी

परिवार में उत्साह

सेमीफाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया के सदस्यों के परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. झारखंड के खूंटी जिले की एकमात्र डिफेंडर निक्की प्रधान के माता पिता ने खुशी जाहिर की है. निक्की के पिता ने कहा कि बेटी जरूर गोल्ड लेकर आएगी, जबकि निक्की की माता जीतन देवी टीवी स्क्रीन पर पूरा मैच देखकर भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी खेलते समय जब गिर जाती है, तो काफी तकलीफ होती है. लेकिन क्या करें, खेल में गिरना-संभलना तो लगा रहता है. मेरी बेटी निक्की गोल्ड लेकर जरूर आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.