ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे के अयोध्या आने से पहले ही 'असली और नकली' की लड़ाई शुरू - shivsena news

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर शिवसेना और मनसे के बीच होर्डिंग युद्ध शुरू हो गया है. इसके जरिए असली और नकली रामभक्त की लड़ाई को दर्शाया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

अयोध्या में शिवसेना की ओर से लगाई गई होर्डिंग.
अयोध्या में शिवसेना की ओर से लगाई गई होर्डिंग.
author img

By

Published : May 8, 2022, 5:46 PM IST

अयोध्याः मनसे प्रमुख राज ठाकरे के 5 जून को प्रस्तावित अयोध्या आगमन कार्यक्रम को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है. एक ओर राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध जताया था. उन्होंने उत्तर भारतीयों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए मनसे प्रमुख को जिम्मेदार मानते हुए माफी मांगने की मांग की थी. अब नया विवाद असली और नकली रामभक्त को लेकर खड़ा हो गया है. बीते दिनों अयोध्या में मनसे की होर्डिंग के जरिए राज ठाकरे को असली राम भक्त बताया गया था. इसके जवाब में शिवसेना ने होर्डिंग लगाकर असली और नकली रामभक्त की बात उठाई है.

अयोध्या में शिवसेना की ओर से लगाई गई होर्डिंग.

इस होर्डिंग में शिवसेना के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की तस्वीर लगी है. होर्डिंग में लिखा हुआ है कि असली आ रहा है, नकली से सावधान. ऐसे में माना जा रहा है कि जून महीने में महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी अयोध्या दर्शन करने आ सकते हैं.

हालांकि शिवसेना की होर्डिंग में आदित्य ठाकरे के अयोध्या आने की कोई तारीख मुकर्रर नहीं दिखाई दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे जून महीने में अयोध्या दर्शन के लिए आ सकते हैं. वहीं, 5 जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे रामलला का दर्शन करने अयोध्या आने वाले हैं. इसके लिए मनसे ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. अयोध्या आने के लिए एक ट्रेन भी बुक कराई गई है.

इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन मुकदमा वापस लेंगे, महिला वादी बोलीं-मरते दम तक लड़ेंगीं


राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर भाजपा नेता और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बिना माफी मांगे राज ठाकरे को अयोध्या की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जाएगा. अब शिवसेना के साथ मनसे का होर्डिंग युद्ध चर्चा का विषय बन चुका है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या के जिला प्रशासन ने शिवसेना और मनसे की होर्डिंग को हटवा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः मनसे प्रमुख राज ठाकरे के 5 जून को प्रस्तावित अयोध्या आगमन कार्यक्रम को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है. एक ओर राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध जताया था. उन्होंने उत्तर भारतीयों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए मनसे प्रमुख को जिम्मेदार मानते हुए माफी मांगने की मांग की थी. अब नया विवाद असली और नकली रामभक्त को लेकर खड़ा हो गया है. बीते दिनों अयोध्या में मनसे की होर्डिंग के जरिए राज ठाकरे को असली राम भक्त बताया गया था. इसके जवाब में शिवसेना ने होर्डिंग लगाकर असली और नकली रामभक्त की बात उठाई है.

अयोध्या में शिवसेना की ओर से लगाई गई होर्डिंग.

इस होर्डिंग में शिवसेना के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की तस्वीर लगी है. होर्डिंग में लिखा हुआ है कि असली आ रहा है, नकली से सावधान. ऐसे में माना जा रहा है कि जून महीने में महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी अयोध्या दर्शन करने आ सकते हैं.

हालांकि शिवसेना की होर्डिंग में आदित्य ठाकरे के अयोध्या आने की कोई तारीख मुकर्रर नहीं दिखाई दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे जून महीने में अयोध्या दर्शन के लिए आ सकते हैं. वहीं, 5 जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे रामलला का दर्शन करने अयोध्या आने वाले हैं. इसके लिए मनसे ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. अयोध्या आने के लिए एक ट्रेन भी बुक कराई गई है.

इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन मुकदमा वापस लेंगे, महिला वादी बोलीं-मरते दम तक लड़ेंगीं


राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर भाजपा नेता और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बिना माफी मांगे राज ठाकरे को अयोध्या की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जाएगा. अब शिवसेना के साथ मनसे का होर्डिंग युद्ध चर्चा का विषय बन चुका है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या के जिला प्रशासन ने शिवसेना और मनसे की होर्डिंग को हटवा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.