पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर आज बिहार आ चुके हैं. दोपहर डेढ़ बजे अमित शाह का प्लेन पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां से वो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में लखीसराय जाएंगे, जहां एक सभा को संबोधित भी करेंगे. अमित शाह का ये दौरा इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि, यह संसदीय क्षेत्र जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का है. ललन सिंह यहां तब चुनाव जीते थे जब बीजेपी का साथ खड़े थे. 2014 में जब बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़े थे तो एलजेपी की वीणा देवी ने उन्हें चुनाव हरा दिया था. अमित शाह के इस कार्यक्रम पर पूरे महागठबंधन की नजर है.
ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar visit: कल बिहार आ रहे हैं BJP के 'चाणक्य', टारगेट पर 'वजीर'.. प्लानिंग आपको चौंका देगी
ऐसा रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम : अमित शाह गुरुवार को बिहार के लखीसराय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:20 बजे से शाम 5 बजे तक अमित शाह का कार्यक्रम फिक्स है. तय कार्यक्रम के मुताबिक गृह मंत्री दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेंगे. फिर वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए लखीसराय रवाना (दोपहर 1:30 बजे ) हो जाएंगे.
![अमित शाह के कार्यक्रम का शेड्यूल यहां देखें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18871114_amitshah_gfx.jpg)
लखीसराय में अमित शाह का कार्यक्रम : दोपहर 2:05 मिनट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंचेंगे. वहां अशोक धाम मंदिर के सांस्कृतिक विरासत दर्शन के तहत 'संपर्क से समर्थन कार्यक्रम' के अंतर्गत अशोक धाम में बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे शाह अपने सभा के लिए प्रस्थान करेंगे.
दोपहर 3:20 पर अमित शाह का संबोधन : अमित शाह दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर सभा को संबोधित करेंगे. 4 बजे धन्यवाद ज्ञापन होगा. वहां से 4 बजकर 10 मिनट पर नेता विरोधी दल विजय सिन्हा के आवास पर मुंगेर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगे. फिर वहां से निकलकर 5 बजकर 5 मिनट पर लखीसराय विधानसभा कार्यालय का दौरा कर 10 मिनट बाद पटना के लिए निकल जाएंगे.