ETV Bharat / bharat

जश्न-ए-आजादी : आतंकी बुरहान वानी के पिता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज और दी सलामी

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 9:41 PM IST

हिजबुल के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान भी गाया. बता दें कि बुरहान वानी जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

Burhan
Burhan

श्रीनगर : आज देश आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. हिजबुल के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान भी गाया. बता दें कि बुरहान वानी जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

कश्मीर घाटी में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक अलग सा बदलाव और एक अलग माहौल देखने को मिल रहा है. घाटी में जगह-जगह लहराते तिरंगे और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स एक अलग ही अहसास दिला रहे हैं. लोग खुले आम तिरंगा उठाए दिख रहे हैं, चाहे वो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित की गई तिरंगा रैलियां हो या फिर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम. लोग खुलकर भाग ले रहे हैं. श्रीनगर के सिटी सेंटर लाल चौक में स्थित घंटा घर तिरंगे के रंग में लिप्त दिखा.

गौरतलब है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. आतंकी बुरहाान करीब 15 साल की उम्र में ही हिजबुल से जुड़ गया था. सुरक्षाबलों के लिए मन में नफरत रखने वाला यह आतंकी 2010 में हिजबुल में शामिल हुआ था. जब बुरहान वानी की मौत हुई थी, तब घाटी पूरी तरह से अशांत हो गई थी. कश्मीर में करीब पांच महीने तक अशांत माहौल रहा और इस दौरान सौ से अधिक लोग (आम नागरिक और जवान) मारे गए और हजारों घायल हुए.

पढ़ेंः लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें

श्रीनगर : आज देश आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. हिजबुल के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान भी गाया. बता दें कि बुरहान वानी जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

कश्मीर घाटी में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक अलग सा बदलाव और एक अलग माहौल देखने को मिल रहा है. घाटी में जगह-जगह लहराते तिरंगे और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स एक अलग ही अहसास दिला रहे हैं. लोग खुले आम तिरंगा उठाए दिख रहे हैं, चाहे वो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित की गई तिरंगा रैलियां हो या फिर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम. लोग खुलकर भाग ले रहे हैं. श्रीनगर के सिटी सेंटर लाल चौक में स्थित घंटा घर तिरंगे के रंग में लिप्त दिखा.

गौरतलब है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. आतंकी बुरहाान करीब 15 साल की उम्र में ही हिजबुल से जुड़ गया था. सुरक्षाबलों के लिए मन में नफरत रखने वाला यह आतंकी 2010 में हिजबुल में शामिल हुआ था. जब बुरहान वानी की मौत हुई थी, तब घाटी पूरी तरह से अशांत हो गई थी. कश्मीर में करीब पांच महीने तक अशांत माहौल रहा और इस दौरान सौ से अधिक लोग (आम नागरिक और जवान) मारे गए और हजारों घायल हुए.

पढ़ेंः लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें

Last Updated : Aug 15, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.