ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी तलाशी के दौरान, उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य संवेदनशील सामग्री बरामद की गई. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक सक्रिय आतंकवादी है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:23 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama dist of Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया. पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Army and Central Reserve Police Force) ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के एंड्रोसा ख्रू इलाके में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी अभियान (search operation) के दौरान सुरक्षा बलों ने एक बाग में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उस व्यक्ति को उन्होंने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान ख्रू के मंडकपाल निवासी शाहिद अहमद खांडे के रूप में हुई है.

पढ़ें : जम्मू कश्मीर : ख्रेव में संदिग्ध आतंकी होने की सूचना, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी तलाशी के दौरान, उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य संवेदनशील सामग्री बरामद की गई. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक सक्रिय आतंकवादी है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama dist of Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया. पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Army and Central Reserve Police Force) ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के एंड्रोसा ख्रू इलाके में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी अभियान (search operation) के दौरान सुरक्षा बलों ने एक बाग में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उस व्यक्ति को उन्होंने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान ख्रू के मंडकपाल निवासी शाहिद अहमद खांडे के रूप में हुई है.

पढ़ें : जम्मू कश्मीर : ख्रेव में संदिग्ध आतंकी होने की सूचना, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी तलाशी के दौरान, उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य संवेदनशील सामग्री बरामद की गई. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक सक्रिय आतंकवादी है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.