नई दिल्ली : हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day 2022) मनाया जाता है. इस पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए देशभर में शिक्षकों का सम्मान किया जाता है. साथ ही स्कूलों-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ साथ अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित करके लोग अपने अपने शिक्षकों को सम्मान व शुभकामनाएं देते हैं. हमारे देश में चर्चित संस्कृत के श्लोक को लोग याद करते हैं और कहते हैं कि ...
"गुरु ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात परब्रह्म तस्मैः श्री गुरुवेः नमः"
भारत देश में शिक्षक दिवस (Teachers Day in India ) के दिन विद्यालयों का अवकाश नहीं रहता है लेकिन इस दिन विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षक दिवस के दिन विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और बहुत सी सांस्कृतिक गतिविधियां की जाती हैं. इन कार्यक्रमों में शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों शामिल होते हैं. इस दिन विद्यालयों में शिक्षकों के सम्मान से जुड़ी भाषण प्रतियोगिता, स्पीच, गायन प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाती है. विद्यार्थी इस दिन शिक्षकों को सम्मान व्यक्त करते हैं एवं उपहार भेंट करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश दुनिया के अलग अलग देशों में यह आयोजन अलग अलग तिथियों पर होता है. कई देशों में शिक्षक दिवस को अलग तरीके से अलग दिन मनाते हैं. शिक्षक दिवस 2022 पर ईटीवी भारत आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि 5 सितंबर के अलावा देश और दुनिया में शिक्षक दिवस के जैसे कौन कौन से आयोजन होते हैं और कब इसे मनाया जाता है.
संबंधित खबर : शिक्षक दिवस 2022 : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ी इन खास बातों को जानना चाहेंगे आप
- वैसे अगर देखा जाय तो शिक्षक दिवस दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में अलग अलग दिन मनाया जाता है. सभी देशों में शिक्षक दिवस मनाने के पीछे कोई न कोई कारण जुड़ा हुआ है. कई जन्मदिन पर तो कहीं पुण्यतिथि पर तो कहीं किसी और तिथि पर मनाया जाता है.
- सभी देशों में शिक्षक दिवस मनाने के अलग अलग तरीके हैं. कुछ देशों में शिक्षक दिवस के दिन अवकाश रहता है वहीं कुछ देशों में शिक्षक दिवस के दिन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिन शिक्षकों का आशीर्वाद लिया जाता है व शिष्य अपने शिक्षकों को धन्यवाद प्रदर्शित करने के लिए उपहार देते हैं एवं बधाई देते हैं.
- यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को 'अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस' (International Teachers Day) घोषित किया था. साल 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है. शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी.
- चीन में 1931 में 'नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी' में शिक्षक दिवस की शुरूआत की गई थी. चीन सरकार ने 1932 में इसे स्वीकृति दी. बाद में 1939 में कन्फ़्यूशियस के जन्मदिवस, 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया, लेकिन 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया था. साल 1985 में 10 सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया. अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्म दिवस ही शिक्षक दिवस हो.
- रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा है. लेकिन यूनेस्को की घोषणा के बाद साल 1994 से विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा.
- अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है. वहां सप्ताह भर इसके आयोजन होते हैं. शैक्षणिक संस्थान व छात्र-छात्राएं अलग अलग तरीके से मनाते हैं.
- थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को 'राष्ट्रीय शिक्षक दिवस' (National Teachers Day) मनाया जाता है. यहां 21 नवंबर, 1956 को एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी. पहला शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया था. इस दिन यहां के स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहता है.
- ईरान में वहां के चर्चित प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में 2 मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. मोतेहारी की 2 मई 1980 को हत्या कर दी गई थी.
- तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. वहां के पहले राष्ट्रपति कमाल अतातुर्क ने यह घोषणा की थी.
- मलेशिया में शिक्षक दिवस 16 मई को मनाया जाता है, वहां इस ख़ास दिन को 'हरि गुरु' कहते हैं.
संबंधित खबर : Teachers Day Special : भारत में पहली बार कब मनाया गया था शिक्षक दिवस
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप