ETV Bharat / bharat

चार जून : चीनी सेना ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर बरसाई थीं गोलियां - सी राजगोपालाचारी

इतिहास में हर दिन किसी न किसी अहम घटना से जुड़ा होता है. चार जून एक ऐसी तारीख है, जिस दिन कई बड़ी घटनाओं ने देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी.

Tiananmen Square Massacre
Tiananmen Square Massacre
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:12 AM IST

नई दिल्ली : ऐसी ही एक घटना चार जून 1989 को चीन की राजधानी बीजिंग में घटी, जहां चीन की सेना ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निहत्थे नागरिकों पर बंदूकों और टैंकों से कार्रवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए. इसे इतिहास में 'थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार' (Tiananmen Square Massacre) के तौर पर जाना जाता है.

देश-दुनिया के इतिहास में चार जून की तारीख पर दर्ज प्रमुख घटनाएं:

  • 1896: हेनरी फोर्ड ने अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में अपना पहला मॉडल परीक्षण के लिए उतारा.
  • 1919: अमेरिकी नौसेना ने कोस्टारिका पर हमला किया.
  • 1928: चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की जापानी एजेंट ने हत्या की.
  • 1929: जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया.
  • 1936 : हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री नूतन का जन्म. उन्हें बंदिनी, सुजाता, अनाड़ी सहित अनेक फिल्मों में उनकी सदाबहार अदाकारी के लिए जाना जाता है.
  • 1940: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रवेश किया.
  • 1944: अमेरिकी सेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया.
  • 1958 : तीन सदस्यीय पर्वतारोही दल ने गढ़वाल पर्वत श्रृंखला में स्थित 7011 मीटर ऊंचे त्रिशूल पर्वत शिखर को फतह किया.
  • 1959: सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा की.
  • 1964: मालदीव ने संविधान का निर्माण किया.
  • 1970: ब्रिटेन से अलग होकर टोंगा एक स्वतंत्र देश बना.
  • 1975: अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म.
  • 1982: इजराइल ने दक्षिण लेबनान पर हमला किया.
  • 1989: चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई की.
  • 1991: द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली गैर साम्यवादी सरकार यूरोपीय देश अल्बानिया में बनी.
  • 1997: दूरसंचार उपग्रह 2डी अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचा.
  • 2001: नेपाल नरेश दीपेन्द्र का अस्पताल में निधन. वीर बिक्रम शाह ने नेपाल के सम्राट का पद संभाला.
  • 2003: डोमिनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुंदरी एमीलिया वेगा मिस यूनिवर्स बनीं.
  • 2006: यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की.
  • 2015: घाना में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग में 200 से अधिक लोगों की मौत.

नई दिल्ली : ऐसी ही एक घटना चार जून 1989 को चीन की राजधानी बीजिंग में घटी, जहां चीन की सेना ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निहत्थे नागरिकों पर बंदूकों और टैंकों से कार्रवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए. इसे इतिहास में 'थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार' (Tiananmen Square Massacre) के तौर पर जाना जाता है.

देश-दुनिया के इतिहास में चार जून की तारीख पर दर्ज प्रमुख घटनाएं:

  • 1896: हेनरी फोर्ड ने अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में अपना पहला मॉडल परीक्षण के लिए उतारा.
  • 1919: अमेरिकी नौसेना ने कोस्टारिका पर हमला किया.
  • 1928: चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की जापानी एजेंट ने हत्या की.
  • 1929: जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया.
  • 1936 : हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री नूतन का जन्म. उन्हें बंदिनी, सुजाता, अनाड़ी सहित अनेक फिल्मों में उनकी सदाबहार अदाकारी के लिए जाना जाता है.
  • 1940: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रवेश किया.
  • 1944: अमेरिकी सेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया.
  • 1958 : तीन सदस्यीय पर्वतारोही दल ने गढ़वाल पर्वत श्रृंखला में स्थित 7011 मीटर ऊंचे त्रिशूल पर्वत शिखर को फतह किया.
  • 1959: सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा की.
  • 1964: मालदीव ने संविधान का निर्माण किया.
  • 1970: ब्रिटेन से अलग होकर टोंगा एक स्वतंत्र देश बना.
  • 1975: अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म.
  • 1982: इजराइल ने दक्षिण लेबनान पर हमला किया.
  • 1989: चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई की.
  • 1991: द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली गैर साम्यवादी सरकार यूरोपीय देश अल्बानिया में बनी.
  • 1997: दूरसंचार उपग्रह 2डी अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचा.
  • 2001: नेपाल नरेश दीपेन्द्र का अस्पताल में निधन. वीर बिक्रम शाह ने नेपाल के सम्राट का पद संभाला.
  • 2003: डोमिनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुंदरी एमीलिया वेगा मिस यूनिवर्स बनीं.
  • 2006: यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की.
  • 2015: घाना में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग में 200 से अधिक लोगों की मौत.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.