नई दिल्ली : भारत के इतिहास में 20 सितंबर की तारीख बहुत अहम है. इसी दिन 1857 को अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को आत्मसमर्पण करना पड़ा था और उन्हें ब्रिटिश मेजर होसॉन ने पकड़ लिया था. दरअसल, मई 1857 में आज़ादी की पहली लड़ाई शुरू हुई थी जिसके बाद अंग्रेजों ने मौजूदा पुरानी दिल्ली जिसे वॉल्ड सिटी भी कहते हैं, उसकी तीन महीने तक घेराबंदी की थी. 14 सितंबर को ब्रिटिश फौजों की जीत हुई थी तथा शहर पर उनका कब्जा हो गया था और 17 सितंबर को बहादुर शाह जफर को लाल किला छोड़ना पड़ा था जबकि 20 सितंबर को उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें कैदी बनाकर उसी किले में लाया गया था जहां उनका हुक्म चलता था.
देश दुनिया के इतिहास में 20 सितंबर की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1388 : दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक तृतीय का निधन.
1831 : भाप से चलने वाली पहली बस बनाई गयी.
1856 : भारत के महान संत एवं समाज सुधारक श्री नारायण गुरु का जन्म.
1857 : अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ने आत्मसमर्पण किया. कैदी बनाकर लाल किले लाए गए.
1878 : मद्रास के अखबार द हिंदू के साप्ताहिक संस्करण का प्रकाशन शुरू. जी. एस. अय्यर इसके संपादक थे.
1933 : सामाजिक कार्यकर्ता और भारत की स्वतंत्रता के लिए कार्य करने वाली अंग्रेज महिला एनी बेसेंट का निधन.
1942 : भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी कनकलता बरुआ का निधन.
1949 : प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का जन्म.
1983: एप्पल उपग्रह ने कार्य करना बंद किया.
1999 : तमिल सिनेमा की स्वप्न सुंदरी के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री राजकुमारी का निधन. उनकी फिल्म हरिदास 114 सप्ताह तक चेन्नई के सिनेमाघर में चली थी.
2001 : अमेरिका ने 150 लड़ाकू विमान खाड़ी में उतारे.
2006 : ब्रिटेन के रॉयल बॉटैनिक गार्डन्स के वैज्ञानिकों को 200 वर्ष पुराने बीज उगाने में कामयाबी मिली.
2018 : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा.
(पीटीआई-भाषा)