ETV Bharat / bharat

आचार्य देवव्रत ने हिंदुओं को बताया 'ढोंगी', कहा- उद्देश्य पूरा होने के बाद गायों को छोड़ देते हैं - Hindus biggest bigots

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) ने नर्मदा जिले में एक संगोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए हिंदुओं को 'ढोंगी' कह डाला. उन्होंने कहा कि गाय जब दूध देना बंद कर देती है तो हम (हिंदू) उसे छोड़ देते हैं.

Gujarat Governor Acharya Devvrat
राज्यपाल आचार्य देवव्रत
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 10:54 PM IST

राजपिपला: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदू 'ढोंगी' हैं, क्योंकि गाय जब दूध देना बंद कर देती हैं तो वे उन्हें छोड़ देते हैं. देवव्रत ने बुधवार को नर्मदा जिले के राजपिपला कस्बे के पास पोइचा गांव में प्राकृतिक खेती के विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'एक तरफ आप गौ-माता के जयकारे लगाते हैं, उनकी पूजा करते हैं, उनके माथे पर तिलक लगाते हैं. लेकिन, वही गाय जब दूध देना बंद कर देती है तो आप उसे छोड़ देते हैं.'

देवव्रत ने इसके बाद व्यंग्यात्मक अंदाज में 'गौ-माता की जय हो' का नारा लगाया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी उनके पीछे यह नारा दोहराया. राज्यपाल ने कहा, 'इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू समाज ‘ढोंगी’ नंबर वन है. आपको पहले गौ-माता को समझना होगा. उन्हें किसी वजह से गौ-माता कहा जाता है.' किसानों को रसायन आधारित खेती छोड़ने के लिए प्रेरित करने के वास्ते देवव्रत ने कहा कि 'भगवान खुश होंगे' अगर किसान प्राकृतिक खेती अपनाते हैं, जिसमें गोबर और गोमूत्र का उपयोग उर्वरक के साथ-साथ कीटनाशक के रूप में भी किया जाता है.

देवव्रत प्राकृतिक खेती के प्रबल समर्थक रहे हैं. वह लोगों को कृषि की पारंपरिक तकनीक के फायदों के बारे में जागरूक करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करते हैं. यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता फैलाने के देवव्रत के प्रयासों के लिए कई मौकों पर उनकी तारीफ की है.

यह भी पढ़ें- लंपी बीमारी से बचाने गुजरात के कच्छ जिले में गायों को खिलाए जा रहे आयुर्वेदिक लड्डू

राजपिपला: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदू 'ढोंगी' हैं, क्योंकि गाय जब दूध देना बंद कर देती हैं तो वे उन्हें छोड़ देते हैं. देवव्रत ने बुधवार को नर्मदा जिले के राजपिपला कस्बे के पास पोइचा गांव में प्राकृतिक खेती के विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'एक तरफ आप गौ-माता के जयकारे लगाते हैं, उनकी पूजा करते हैं, उनके माथे पर तिलक लगाते हैं. लेकिन, वही गाय जब दूध देना बंद कर देती है तो आप उसे छोड़ देते हैं.'

देवव्रत ने इसके बाद व्यंग्यात्मक अंदाज में 'गौ-माता की जय हो' का नारा लगाया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी उनके पीछे यह नारा दोहराया. राज्यपाल ने कहा, 'इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू समाज ‘ढोंगी’ नंबर वन है. आपको पहले गौ-माता को समझना होगा. उन्हें किसी वजह से गौ-माता कहा जाता है.' किसानों को रसायन आधारित खेती छोड़ने के लिए प्रेरित करने के वास्ते देवव्रत ने कहा कि 'भगवान खुश होंगे' अगर किसान प्राकृतिक खेती अपनाते हैं, जिसमें गोबर और गोमूत्र का उपयोग उर्वरक के साथ-साथ कीटनाशक के रूप में भी किया जाता है.

देवव्रत प्राकृतिक खेती के प्रबल समर्थक रहे हैं. वह लोगों को कृषि की पारंपरिक तकनीक के फायदों के बारे में जागरूक करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करते हैं. यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता फैलाने के देवव्रत के प्रयासों के लिए कई मौकों पर उनकी तारीफ की है.

यह भी पढ़ें- लंपी बीमारी से बचाने गुजरात के कच्छ जिले में गायों को खिलाए जा रहे आयुर्वेदिक लड्डू

Last Updated : Sep 8, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.