ETV Bharat / bharat

हिंदू रक्षा दल ने ली जंतर-मंतर पर हुई भड़काऊ नारेबाजी की जिम्मेदारी - हिंदू रक्षा दल ने जारी किया वीडियो

हिंदू रक्षा दल ने एक वीडियो जारी कर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई भड़काऊ नारेबाजी की जिम्मेदारी ली है. यह वीडियो हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने जारी किया है और पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है.

हिंदू रक्षा दल
हिंदू रक्षा दल
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 11:40 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई विवादित नारेबाजी की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल ने ली है. हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी करके कहा है कि जो भी वहां पर गलत बातें कही गईं, उसकी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है.

हिंदू रक्षा दल पहले भी कई बार विवादों में घिर चुका है. इस दल पर पहले ही गाजियाबाद स्थित अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर हमले का आरोप लगा था. जिसका लाइव वीडियो उस समय सामने आया था. इसके अलावा पिंकी चौधरी को एक विवाद के बाद वायरल हुए ऑडियो के मामले में जेल भी जाना पड़ा था.

हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी का वीडियो

अब पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी करके नया विवाद खड़ा कर दिया है. पिंकी चौधरी ने कहा कि जो भी गलत बात जंतर मंतर पर कही गई है. उसकी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है और सरकार को चाहिए कि गलत बात कहने वालों को माफ कर दे, क्योंकि गलत बात कहने वाले हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता हैं.

यह भी पढ़ें- जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

सवाल यह उठ रहा है कि विवादित नारेबाजी करने वालों को कोई माफी देने की बात कैसे कह सकता है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या हिंदू रक्षा दल द्वारा इस मामले की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद इससे जुड़े पदाधिकारियों पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई विवादित नारेबाजी की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल ने ली है. हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी करके कहा है कि जो भी वहां पर गलत बातें कही गईं, उसकी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है.

हिंदू रक्षा दल पहले भी कई बार विवादों में घिर चुका है. इस दल पर पहले ही गाजियाबाद स्थित अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर हमले का आरोप लगा था. जिसका लाइव वीडियो उस समय सामने आया था. इसके अलावा पिंकी चौधरी को एक विवाद के बाद वायरल हुए ऑडियो के मामले में जेल भी जाना पड़ा था.

हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी का वीडियो

अब पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी करके नया विवाद खड़ा कर दिया है. पिंकी चौधरी ने कहा कि जो भी गलत बात जंतर मंतर पर कही गई है. उसकी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है और सरकार को चाहिए कि गलत बात कहने वालों को माफ कर दे, क्योंकि गलत बात कहने वाले हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता हैं.

यह भी पढ़ें- जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

सवाल यह उठ रहा है कि विवादित नारेबाजी करने वालों को कोई माफी देने की बात कैसे कह सकता है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या हिंदू रक्षा दल द्वारा इस मामले की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद इससे जुड़े पदाधिकारियों पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.