ETV Bharat / bharat

हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के 21वें सीएम, राज्यपाल से की भेंट

काफी माथापच्ची के बाद भारतीय जनता पार्टी ने असम में हिमंत बिस्व सरमा को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर चयन कर लिया. रविवार को विधायक दल की बैठक में सर्बानंद सोनोवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. सरमा पूर्वोत्तर इलाके में कभी कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे. सरमा ने पूरे पूर्वोत्तर इलाके में भारतीय जनता पार्टी का दायरा बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ आज राज्यपाल से भी भेंट की.

हेमंत बिस्वा होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री!
हेमंत बिस्वा होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री!
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:51 AM IST

Updated : May 9, 2021, 10:16 PM IST

गुवाहाटी : हिमंत बिस्व सरमा असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को गुवाहाटी में हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. सर्बानंद सोनोवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद आज शाम भाजपा नीत एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने राज्यपाल से भेंट की. राज्यपाल से भेंट करने वाले नेताओं में हिमंत बिस्व सरमा और सर्बानंद सोनोवाल के अलावा भाजपा महासचिव अरुण सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा शामिल रहे. इसके अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

एक दिन पहले ही दिल्ली में हिमंत बिस्व सरमा और सोनोवाल की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. सोमवार को शपथग्रहण समारोह होगा.

इससे पहले असम के निवर्तमान सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंपा. सोनोवाल ने कहा है कि उन्होंने बैठक के दौरान असम के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हिमंत बिस्व सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी अध्यक्ष और पटचारकुची के विधायक रंजीत कुमार दास ने समर्थन किया. दास प्रदेश अध्यक्ष हैं.

सोनोवाल ने दिया इस्तीफा
सोनोवाल ने दिया इस्तीफा

पढ़ेंः पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी बन सकते हैं भाजपा विधायक दल के नेता

पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार को ही दिल्ली में ब्लूप्रिंट तैयार कर ली गई थी.

बता दें कि, सोनोवाल, हिमंत बिस्व और पार्टी महासचिव अर्जुन सिंह, केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के असम प्रभारी बैजयंत पंडा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार की देर रात को ही असम लौट आए थे.

हिमंत अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए भी जाने जाते हैं. वह बांग्लादेश से आए मुसलमानों के खिलाफ प्रखर होकर बोलते रहे हैं. उनका कहना है कि उन लोगों ने असम की संस्कृति को नुकसान पहुंचाया है.

हिमंत का नाम सारदा स्कैम में भी आया था. लेकिन सरमा ने इसे कांग्रेस का आरोप बताया है.

गुवाहाटी : हिमंत बिस्व सरमा असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को गुवाहाटी में हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. सर्बानंद सोनोवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद आज शाम भाजपा नीत एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने राज्यपाल से भेंट की. राज्यपाल से भेंट करने वाले नेताओं में हिमंत बिस्व सरमा और सर्बानंद सोनोवाल के अलावा भाजपा महासचिव अरुण सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा शामिल रहे. इसके अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

एक दिन पहले ही दिल्ली में हिमंत बिस्व सरमा और सोनोवाल की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. सोमवार को शपथग्रहण समारोह होगा.

इससे पहले असम के निवर्तमान सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंपा. सोनोवाल ने कहा है कि उन्होंने बैठक के दौरान असम के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हिमंत बिस्व सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी अध्यक्ष और पटचारकुची के विधायक रंजीत कुमार दास ने समर्थन किया. दास प्रदेश अध्यक्ष हैं.

सोनोवाल ने दिया इस्तीफा
सोनोवाल ने दिया इस्तीफा

पढ़ेंः पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी बन सकते हैं भाजपा विधायक दल के नेता

पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार को ही दिल्ली में ब्लूप्रिंट तैयार कर ली गई थी.

बता दें कि, सोनोवाल, हिमंत बिस्व और पार्टी महासचिव अर्जुन सिंह, केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के असम प्रभारी बैजयंत पंडा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार की देर रात को ही असम लौट आए थे.

हिमंत अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए भी जाने जाते हैं. वह बांग्लादेश से आए मुसलमानों के खिलाफ प्रखर होकर बोलते रहे हैं. उनका कहना है कि उन लोगों ने असम की संस्कृति को नुकसान पहुंचाया है.

हिमंत का नाम सारदा स्कैम में भी आया था. लेकिन सरमा ने इसे कांग्रेस का आरोप बताया है.

Last Updated : May 9, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.