गुवाहाटी : हिमंत बिस्व सरमा असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को गुवाहाटी में हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. सर्बानंद सोनोवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद आज शाम भाजपा नीत एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने राज्यपाल से भेंट की. राज्यपाल से भेंट करने वाले नेताओं में हिमंत बिस्व सरमा और सर्बानंद सोनोवाल के अलावा भाजपा महासचिव अरुण सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा शामिल रहे. इसके अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
एक दिन पहले ही दिल्ली में हिमंत बिस्व सरमा और सोनोवाल की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. सोमवार को शपथग्रहण समारोह होगा.
इससे पहले असम के निवर्तमान सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंपा. सोनोवाल ने कहा है कि उन्होंने बैठक के दौरान असम के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हिमंत बिस्व सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी अध्यक्ष और पटचारकुची के विधायक रंजीत कुमार दास ने समर्थन किया. दास प्रदेश अध्यक्ष हैं.
पढ़ेंः पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी बन सकते हैं भाजपा विधायक दल के नेता
पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार को ही दिल्ली में ब्लूप्रिंट तैयार कर ली गई थी.
बता दें कि, सोनोवाल, हिमंत बिस्व और पार्टी महासचिव अर्जुन सिंह, केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के असम प्रभारी बैजयंत पंडा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार की देर रात को ही असम लौट आए थे.
हिमंत अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए भी जाने जाते हैं. वह बांग्लादेश से आए मुसलमानों के खिलाफ प्रखर होकर बोलते रहे हैं. उनका कहना है कि उन लोगों ने असम की संस्कृति को नुकसान पहुंचाया है.
हिमंत का नाम सारदा स्कैम में भी आया था. लेकिन सरमा ने इसे कांग्रेस का आरोप बताया है.