ETV Bharat / bharat

हिमाचल के किन्नौर में दिखे हिमालयन IBEX, स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें

जिला किन्नौर के ऊपरी इलाकों रोपा घाटी, कूनो चौरंग व हांगरंग घाटी व स्पीति की पहाड़ियों पर वीरवार को हिमालयन आईबेक्स देखे गए. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (Himalayan IBEX Seen in Kinnaur)

Himalayan IBEX Seen in Kinnaur.
किन्नौर में दिखे हिमालयन IBEX.
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:43 PM IST

किन्नौर में देखे गए हिमालयन आईबेक्स.

किन्नौर: जिला किन्नौर के उंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद अब पहाड़ियों पर जंगली जानवर दिखने लगे हैं. किन्नौर जिले की रोपा घाटी, कूनो चौरंग व हांगरंग घाटी व स्पीति की पहाड़ियों पर वीरवार को जंगली बकरे यानी हिमालयन आईबेक्स देखे गए. बता दें कि हिमालयन आईबेक्स एक दुर्लभ प्रजाति है जो काफी कम देखे जाते हैं. वहीं, हिमालयन आईबेक्स को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग और बाहरी राज्यों से पर्यटक भी आते हैं. लेकिन दुर्लभ प्रजाति होने के कारण हिमालयन आईबेक्स इतनी आसानी से नहीं दिखते. हिमालयन आईबेक्स ऊंचाई वाले बर्फीले क्षेत्रों में ही पाए जाते हैं. (Himalayan IBEX Seen in Kinnaur)

हिमालयन आईबेक्स का यह वीडियो किन्नौर जिले के हांगरंग घाटी व रोपा घाटी के सीमांत क्षेत्र में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया है. यह व्यक्ति अपनी भेड़-बकरियों कोचरागाह की ओर ले जा रहा था और उसी समय व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाया गया. बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हिमालयन आईबेक्स बर्फ वाली पहाड़ियों पर चारे व पीने के पानी के तलाश में निकले हैं. इन आईबेक्स का वजन करीब सौ किलो के आसपास होता है और इन आईबेक्स का दिखना स्थानीय लोग शुभ मानते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की पहाड़ियों पर दिखे दुर्लभ IBEX, देखें वीडियो

किन्नौर जिले के रोपा, हांगरंग घाटी व कूनो चौरंग की पहाड़ियों पर पाए जाने वाले इन आईबेक्सों को जिले के लोग न ही शिकार करते हैं न ही इनको पहाड़ियों पर भगाने की कोशिश करते हैं. किन्नौर जिले में आईबेक्स को शुद्ध प्रजाति का बकरा मानते हैं और आईबेक्स किन्नौर जिले के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ वर्ष पूर्व लोगों के घरों के करीब भी देखे गए थे. (IBEX in Kinnaur) (What is Himalayan IBEX)

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति घाटी के दालग गांव में घुसा दुर्लभ प्रजाति का आईबैक्स

किन्नौर में देखे गए हिमालयन आईबेक्स.

किन्नौर: जिला किन्नौर के उंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद अब पहाड़ियों पर जंगली जानवर दिखने लगे हैं. किन्नौर जिले की रोपा घाटी, कूनो चौरंग व हांगरंग घाटी व स्पीति की पहाड़ियों पर वीरवार को जंगली बकरे यानी हिमालयन आईबेक्स देखे गए. बता दें कि हिमालयन आईबेक्स एक दुर्लभ प्रजाति है जो काफी कम देखे जाते हैं. वहीं, हिमालयन आईबेक्स को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग और बाहरी राज्यों से पर्यटक भी आते हैं. लेकिन दुर्लभ प्रजाति होने के कारण हिमालयन आईबेक्स इतनी आसानी से नहीं दिखते. हिमालयन आईबेक्स ऊंचाई वाले बर्फीले क्षेत्रों में ही पाए जाते हैं. (Himalayan IBEX Seen in Kinnaur)

हिमालयन आईबेक्स का यह वीडियो किन्नौर जिले के हांगरंग घाटी व रोपा घाटी के सीमांत क्षेत्र में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया है. यह व्यक्ति अपनी भेड़-बकरियों कोचरागाह की ओर ले जा रहा था और उसी समय व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाया गया. बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हिमालयन आईबेक्स बर्फ वाली पहाड़ियों पर चारे व पीने के पानी के तलाश में निकले हैं. इन आईबेक्स का वजन करीब सौ किलो के आसपास होता है और इन आईबेक्स का दिखना स्थानीय लोग शुभ मानते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की पहाड़ियों पर दिखे दुर्लभ IBEX, देखें वीडियो

किन्नौर जिले के रोपा, हांगरंग घाटी व कूनो चौरंग की पहाड़ियों पर पाए जाने वाले इन आईबेक्सों को जिले के लोग न ही शिकार करते हैं न ही इनको पहाड़ियों पर भगाने की कोशिश करते हैं. किन्नौर जिले में आईबेक्स को शुद्ध प्रजाति का बकरा मानते हैं और आईबेक्स किन्नौर जिले के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ वर्ष पूर्व लोगों के घरों के करीब भी देखे गए थे. (IBEX in Kinnaur) (What is Himalayan IBEX)

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति घाटी के दालग गांव में घुसा दुर्लभ प्रजाति का आईबैक्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.