ETV Bharat / bharat

Genius Yuvan: लोगो देखकर कार का ब्रैंड बता देता है सवा दो साल का युवान, इंडियाज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ नाम, अब लिम्का बुक की तैयारी - युवान अत्री इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड

2 साल की उम्र में जहां बच्चों के लिए फास्ट फूड या फिर टॉफी को लेकर क्रेज रहता है वहीं, इसी उम्र का एक बच्चा ऐसा भी है जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की गाड़ियों के नाम लोगो देखकर ही याद हैं. पढे़ं पूरी खबर... (Genius Yuvan).

himachal two year old kid
लोगो देखकर कार का ब्रैंड बता देता है सवा दो साल का युवान
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 12:03 PM IST

लोगो देखकर कार का ब्रैंड बता देता है सवा दो साल का युवान

ऊना: लोगो देखकर कार का ब्रैंड बताने की शर्त आपने भी कई बार लगाई होगी. आप कितनी कार ब्रैंड को उनका लोगो देखकर पहचान सकते हैं. पहली नजर में ये कोई बड़ी बात भले ना लगे, लेकिन अगर ये काम एक सवा दो साल का बच्चा करे तो हैरान होना लाजमी है. अगर आपको पता लगे कि ये बच्चा एक-दो नहीं 60 से 70 कार ब्रैंड सिर्फ लोगो देखकर बता देता है तो आप विश्वास नहीं करेंगे.

जीनियस युवान से मिलिए- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के पंथाघाटी के रहने वाले युवान अत्री का नाम इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. युवान का जन्म 9 अप्रैल 2021 को हुआ था और आज सवा दो साल की उम्र में वो ऐसे सबसे कम उम्र के हुनरबाज बन गए हैं जिसने सिर्फ लोगो देखकर 62 कार ब्रैंड के नाम बता दिए. जिस उम्र में बच्चे अपना नाम तक नहीं ले पाते उस उम्र में युवान ने ये कारनामा कर दिखाया है.

himachal two year old kid
युवान.

युवान के माता-पिता के फोन में कार कंपनियों के कई लोगो हैं. एक-एक लोगो को स्लाइड करते हुए युवान सबका नाम बताता है. माता-पिता खुश हैं कि नौनिहाल ने इतनी छोटी उम्र में ही उनका नाम रोशन कर दिया है. तोतली जुबान में ही सही लेकिन दुनियाभर की 60 से 70 कार कंपनियों का नाम युवान सिर्फ लोगो देखकर बता देते हैं. इनमें कई कार कंपनियां तो ऐसी हैं जिनका नाम तक कई लोगों ने नहीं सुना होगा.

himachal two year old kid
युवान

कैसे शुरू हुआ सफर- इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद युवान अपने माता-पिता के साथ ऊना जिले में अपने ननिहाल पहुंचे थे. युवान के पिता देवज्ञ अत्री बताते हैं कि वो जनवरी में परिवार के साथ फ्लाइट से जयपुर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने नन्हे युवान को फोन पर एक ऐप में कुछ कारों के लोगो और नाम बताए. अगले दिन युवान ने उन्हें सही-सही पहचान लिया. जिसके बाद टीवी या फोन पर गाड़ियों की तस्वीर देखकर ही युवान कंपनी का नाम बताने लगा. माता-पिता ने भी कई बार युवान का टेस्ट लिया, जिसके बाद अपने 2 साल के बच्चे की शार्प मैमोरी देखकर वो भी दंग रह गए. इसी बीच उन्होंने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड से संपर्क किया. तब इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने वर्चुअली युवान को परखा, इस परीक्षा में युवान ने 62 गाड़ियों के नाम सिर्फ लोगो देखकर बता दिए.

himachal two year old kid
इंडियाज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ युवान का नाम.

अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तैयारी- युवान के पिता के मुताबिक युवान करीब 70 गाड़ियों के नाम लोगो देखकर बता सकता है. इससे पहले कर्नाटक का 3 साल का एक बच्चा 52 कारों के नाम बता चुका था, वो रिकॉर्ड अब युवान के नाम है. देवज्ञ अत्री के मुताबिक अब उनकी नजर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पर है और वो चाहेंगे कि उनके बेटे का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो.

himachal two year old kid
माता पिता के साथ युवान.

स्कूल जाने से पहले ही काफी कुछ सीखा- युवान की मां पायल अत्री बताती हैं कि उनके परिवार में कई लोगों को कारों का शौक है और यही शौक शायद उनके बेटे ने भी अपना लिया है. पायल कहती हैं कि युवान सिर्फ सवा दो साल है, वो अभी स्कूल नहीं जाता है लेकिन वो अभी से युवान को घर पर पढ़ाती हैं. शार्प माइंड होने के कारण प्री नर्सरी और नर्सरी में पढ़ाई जाने वाली चीजें उसे याद हैं. इसके अलावा हिमाचली, हरियाणवी, अंग्रेजी या हिंदी गाने भी युवान को याद है लेकिन गाड़ियों को लेकर जैसे अलग ही क्रेज है.

himachal two year old kid
युवान.

युवान और उनके माता-पिता अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तैयारी कर रहे हैं. युवान के पिता बताते हैं कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में युवान की मैमोरी का टेस्ट होगा. जहां उसे एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा कार ब्रैंड के नाम बताने होंगे. उनकी तरफ से डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है और उन्हें उम्मीद है कि युवान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रेरणादायक: मेलों में चूड़ियां बेचकर पूरी की पढ़ाई, अब बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, संगीता ने पेश की मिसाल

लोगो देखकर कार का ब्रैंड बता देता है सवा दो साल का युवान

ऊना: लोगो देखकर कार का ब्रैंड बताने की शर्त आपने भी कई बार लगाई होगी. आप कितनी कार ब्रैंड को उनका लोगो देखकर पहचान सकते हैं. पहली नजर में ये कोई बड़ी बात भले ना लगे, लेकिन अगर ये काम एक सवा दो साल का बच्चा करे तो हैरान होना लाजमी है. अगर आपको पता लगे कि ये बच्चा एक-दो नहीं 60 से 70 कार ब्रैंड सिर्फ लोगो देखकर बता देता है तो आप विश्वास नहीं करेंगे.

जीनियस युवान से मिलिए- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के पंथाघाटी के रहने वाले युवान अत्री का नाम इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. युवान का जन्म 9 अप्रैल 2021 को हुआ था और आज सवा दो साल की उम्र में वो ऐसे सबसे कम उम्र के हुनरबाज बन गए हैं जिसने सिर्फ लोगो देखकर 62 कार ब्रैंड के नाम बता दिए. जिस उम्र में बच्चे अपना नाम तक नहीं ले पाते उस उम्र में युवान ने ये कारनामा कर दिखाया है.

himachal two year old kid
युवान.

युवान के माता-पिता के फोन में कार कंपनियों के कई लोगो हैं. एक-एक लोगो को स्लाइड करते हुए युवान सबका नाम बताता है. माता-पिता खुश हैं कि नौनिहाल ने इतनी छोटी उम्र में ही उनका नाम रोशन कर दिया है. तोतली जुबान में ही सही लेकिन दुनियाभर की 60 से 70 कार कंपनियों का नाम युवान सिर्फ लोगो देखकर बता देते हैं. इनमें कई कार कंपनियां तो ऐसी हैं जिनका नाम तक कई लोगों ने नहीं सुना होगा.

himachal two year old kid
युवान

कैसे शुरू हुआ सफर- इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद युवान अपने माता-पिता के साथ ऊना जिले में अपने ननिहाल पहुंचे थे. युवान के पिता देवज्ञ अत्री बताते हैं कि वो जनवरी में परिवार के साथ फ्लाइट से जयपुर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने नन्हे युवान को फोन पर एक ऐप में कुछ कारों के लोगो और नाम बताए. अगले दिन युवान ने उन्हें सही-सही पहचान लिया. जिसके बाद टीवी या फोन पर गाड़ियों की तस्वीर देखकर ही युवान कंपनी का नाम बताने लगा. माता-पिता ने भी कई बार युवान का टेस्ट लिया, जिसके बाद अपने 2 साल के बच्चे की शार्प मैमोरी देखकर वो भी दंग रह गए. इसी बीच उन्होंने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड से संपर्क किया. तब इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने वर्चुअली युवान को परखा, इस परीक्षा में युवान ने 62 गाड़ियों के नाम सिर्फ लोगो देखकर बता दिए.

himachal two year old kid
इंडियाज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ युवान का नाम.

अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तैयारी- युवान के पिता के मुताबिक युवान करीब 70 गाड़ियों के नाम लोगो देखकर बता सकता है. इससे पहले कर्नाटक का 3 साल का एक बच्चा 52 कारों के नाम बता चुका था, वो रिकॉर्ड अब युवान के नाम है. देवज्ञ अत्री के मुताबिक अब उनकी नजर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पर है और वो चाहेंगे कि उनके बेटे का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो.

himachal two year old kid
माता पिता के साथ युवान.

स्कूल जाने से पहले ही काफी कुछ सीखा- युवान की मां पायल अत्री बताती हैं कि उनके परिवार में कई लोगों को कारों का शौक है और यही शौक शायद उनके बेटे ने भी अपना लिया है. पायल कहती हैं कि युवान सिर्फ सवा दो साल है, वो अभी स्कूल नहीं जाता है लेकिन वो अभी से युवान को घर पर पढ़ाती हैं. शार्प माइंड होने के कारण प्री नर्सरी और नर्सरी में पढ़ाई जाने वाली चीजें उसे याद हैं. इसके अलावा हिमाचली, हरियाणवी, अंग्रेजी या हिंदी गाने भी युवान को याद है लेकिन गाड़ियों को लेकर जैसे अलग ही क्रेज है.

himachal two year old kid
युवान.

युवान और उनके माता-पिता अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तैयारी कर रहे हैं. युवान के पिता बताते हैं कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में युवान की मैमोरी का टेस्ट होगा. जहां उसे एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा कार ब्रैंड के नाम बताने होंगे. उनकी तरफ से डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है और उन्हें उम्मीद है कि युवान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रेरणादायक: मेलों में चूड़ियां बेचकर पूरी की पढ़ाई, अब बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, संगीता ने पेश की मिसाल

Last Updated : Jul 26, 2023, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.