शिमलाः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को अपने लाहौल दौरे पर बर्फ की खेलों का आनंद उठाया. वह दोपहर के समय हवाई सेवा से मनाली के सासे हैलीपैड पर उतरे. शीत मरुस्थल लाहौल में उन्होंने बर्फ से लदी वादियों को निहारा.
राज्यपाल ने लिया बर्फ का आनंद
इस दौरान लाहौल-स्पीति प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया व लाहौल में पहुंचने पर स्वागत किया. राज्यपाल ने बर्फ से लदी लाहौल घाटी में बर्फ की खेलों का आनंद भी लिया.
लाहौल में बर्फ के बीच साहसिक खेलों का आनंद लेने के बाद राज्यपाल मनाली सर्किट हाऊस पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कुल्लू के अधिकारियों से कोरोना से बचाव के बारे चर्चा की. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि राज्यपाल आज सुबह हवाई सेवा द्वारा बाहंग हैलीपेड पहुंचे. बाहंग से लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सु पहुंचे.
पढ़ें: शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल