ETV Bharat / bharat

विपक्षी एकता के शिमला सम्मेलन पर बोली प्रतिभा, आई डोंट नो मच अबाउट दिस, शिमला की वादियों में घूमने आ रहे तो Most Welcome

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दल के नेताओं की बैठक में कहा कि अगली बैठक शिमला में होगी. जिस पर आज हिमाचल कांग्रेस की मुखिया और सांसद प्रतिभा सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में मालूम नहीं है. यही नहीं, प्रतिभा सिंह ने तो यहां तक कह दिया-आई डोंट नो मच अबाउट दिस, इफ दे हैव चोजन दिस प्लेस दैन दे आर मोस्ट वैल्कम. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके आगे की पंक्तियों में प्रतिभा सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे पता चलता है कि हिमाचल कांग्रेस में संगठन के बीच विस्तार से चर्चा शायद नहीं होती. पढ़ें पूरी खबर...

opposition party meeting next month in shimla
विपक्षी एकता के शिमला सम्मेलन पर बोली प्रतिभा सिंह.
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 10:44 PM IST

विपक्षी एकता के शिमला सम्मेलन पर बोली प्रतिभा सिंह.

शिमला: पटना में विपक्षी एकता के सम्मेलन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जल्द ही शिमला में इसी आशय का आयोजन होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद मीडिया में ये खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई कि अगला सम्मलेन शिमला में होगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में सम्मेलन आयोजित करने की बात की.

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना में अगले सम्मेलन का वैन्यू शिमला बता रहे थे, इधर हिमाचल कांग्रेस की मुखिया और सांसद प्रतिभा सिंह ऐसे किसी आयोजन ने अनजान हैं. शिमला में मीडिया की तरफ से पूछे गए एक सवाल में प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में मालूम नहीं है. यही नहीं, प्रतिभा सिंह ने तो यहां तक कह दिया-आई डोंट नो मच अबाउट दिस, इफ दे हैव चोजन दिस प्लेस दैन दे आर मोस्ट वैल्कम.

यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके आगे की पंक्तियों में प्रतिभा सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे पता चलता है कि हिमाचल कांग्रेस में संगठन के बीच विस्तार से चर्चा शायद नहीं होती. आगे प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे इस बारे में ज्यादा नहीं जानती, क्या उनका मोटिव है, क्यों उन्होंने शिमला चुना, यहां की वादियों में घूमने के लिए यहां के अच्छे मौसम का आनंद उठाने के लिए वे यहां आ रहे हैं, दे आर मोस्ट वेलकम एंड दे कैन गो अहेड विद व्हाट दे आर डूइंग.

हालांकि प्रतिभा सिंह ने शुरू में कहा कि वे इस बारे में उन्हें ज्यादा पता नहीं है. अगर उन्होंने शिमला को चुना है तो वे यहां आएं उनका स्वागत है. प्रतिभा सिंह पहले भी ऐसे बयान दे चुकी हैं, जिन्हें बाद में कवर अप करना कांग्रेस के लिए कठिन साबित हुआ है. चुनाव पूर्व चाहे करगिल युद्ध से जुड़ा बयान हो या फिर मंडी में क्षेत्र विशेष की जनता द्वारा साथ न देने का बयान, प्रतिभा सिंह के बयान चर्चा में आ जाते हैं.

वरिष्ठ मीडियाकर्मी धनंजय शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जब पटना में शिमला को अगले सम्मेलन के लिए वेन्यू चुनने की बात कही थी तो राज्य इकाई को भी इस बारे में पता होना चाहिए. संगठन के स्तर पर इस तरह के कम्युनिकेशन गैप सोशल मीडिया के इस दौर में सियासी दलों के लिए असहज स्थितियां पैदा करते हैं. फिलहाल, विपक्षी एकता के सम्मेलन में क्या होता है ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन हिमाचल कांग्रेस की मुखिया ने इस बारे में पता न होने की जो बात कही है, लगता है वो दूर तक जाएगी.

ये भी पढ़ें- Patna Opposition Meeting : 12 जुलाई को शिमला में विपक्षी दलों की बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त ऐलान

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: मानसून की एंट्री के साथ मची तबाही, कालका-शिमला रेल ट्रैक बंद, 25 और 26 जून को ऑरेज अलर्ट

विपक्षी एकता के शिमला सम्मेलन पर बोली प्रतिभा सिंह.

शिमला: पटना में विपक्षी एकता के सम्मेलन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जल्द ही शिमला में इसी आशय का आयोजन होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद मीडिया में ये खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई कि अगला सम्मलेन शिमला में होगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में सम्मेलन आयोजित करने की बात की.

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना में अगले सम्मेलन का वैन्यू शिमला बता रहे थे, इधर हिमाचल कांग्रेस की मुखिया और सांसद प्रतिभा सिंह ऐसे किसी आयोजन ने अनजान हैं. शिमला में मीडिया की तरफ से पूछे गए एक सवाल में प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में मालूम नहीं है. यही नहीं, प्रतिभा सिंह ने तो यहां तक कह दिया-आई डोंट नो मच अबाउट दिस, इफ दे हैव चोजन दिस प्लेस दैन दे आर मोस्ट वैल्कम.

यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके आगे की पंक्तियों में प्रतिभा सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे पता चलता है कि हिमाचल कांग्रेस में संगठन के बीच विस्तार से चर्चा शायद नहीं होती. आगे प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे इस बारे में ज्यादा नहीं जानती, क्या उनका मोटिव है, क्यों उन्होंने शिमला चुना, यहां की वादियों में घूमने के लिए यहां के अच्छे मौसम का आनंद उठाने के लिए वे यहां आ रहे हैं, दे आर मोस्ट वेलकम एंड दे कैन गो अहेड विद व्हाट दे आर डूइंग.

हालांकि प्रतिभा सिंह ने शुरू में कहा कि वे इस बारे में उन्हें ज्यादा पता नहीं है. अगर उन्होंने शिमला को चुना है तो वे यहां आएं उनका स्वागत है. प्रतिभा सिंह पहले भी ऐसे बयान दे चुकी हैं, जिन्हें बाद में कवर अप करना कांग्रेस के लिए कठिन साबित हुआ है. चुनाव पूर्व चाहे करगिल युद्ध से जुड़ा बयान हो या फिर मंडी में क्षेत्र विशेष की जनता द्वारा साथ न देने का बयान, प्रतिभा सिंह के बयान चर्चा में आ जाते हैं.

वरिष्ठ मीडियाकर्मी धनंजय शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जब पटना में शिमला को अगले सम्मेलन के लिए वेन्यू चुनने की बात कही थी तो राज्य इकाई को भी इस बारे में पता होना चाहिए. संगठन के स्तर पर इस तरह के कम्युनिकेशन गैप सोशल मीडिया के इस दौर में सियासी दलों के लिए असहज स्थितियां पैदा करते हैं. फिलहाल, विपक्षी एकता के सम्मेलन में क्या होता है ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन हिमाचल कांग्रेस की मुखिया ने इस बारे में पता न होने की जो बात कही है, लगता है वो दूर तक जाएगी.

ये भी पढ़ें- Patna Opposition Meeting : 12 जुलाई को शिमला में विपक्षी दलों की बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त ऐलान

ये भी पढ़ें- Himachal Weather: मानसून की एंट्री के साथ मची तबाही, कालका-शिमला रेल ट्रैक बंद, 25 और 26 जून को ऑरेज अलर्ट

Last Updated : Jun 24, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.