ETV Bharat / bharat

Himachal Crypto Currency Scam: 2.5 लाख लोगों से ₹2000 करोड़ की ठगी, निवेशकों के ₹400 करोड़ डूबे: DGP संजय कुंडू

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में खुलासा किया है. डीजीपी ने बताया कि मामले में 2.5 लाख लोगों से करीब 2000 करोड़ की ठगी सामने आया है. वहीं, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर निवेश करने वाले लोगों के करीब 400 करोड़ डूब गए हैं. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जल्द ही इस स्कैम के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Crypto Currency Scam) (Himachal DGP Sanjay Kundu) (DGP Sanjay Kundu exposed crypto currency scam).

Himachal Crypto Currency Scam
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 10:46 PM IST

हिमाचल क्रिप्टो करेंसी मामले में डीजीपी का खुलासा

धर्मशाला: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर शातिरों ने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैसा डबल करने के चक्कर में करीब 2.5 लाख लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाया था. इस मामले में अभी तक ₹2000 करोड़ का फ्रॉड हुआ है. जबकि ₹400 करोड़ के करीब लोगों का पैसा डूब चुका है. फिलहाल जांच जारी है और फ्रॉड का दायरा और भी बढ़ सकता है. वहीं, मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारियां हो सकती है. जबकि दो लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है.

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में पहली एफआईआर 24 सितंबर को पालमपुर थाना में दर्ज हुई थी. उसके बाद इस फ्रॉड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई, फ्रॉड का दायरा भी बढता गया. अब तक जांच में यही सामने आया है कि लोगों ने पैसा डबल करने के चक्कर अपनी सारी पूंजी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दी है. पुलिस की जांच में यह भी सामना आया है कि शातिर डिजिटल तरीके से इस फर्जी करेंसी को अपडेट करते थे. जैसे उसका रेट कितना बढ़ा और कितने डॉलर तक पहुंचा लोग डिजिटल तौर पर इसे देखकर अपना निवेश और बढ़ा देते थे.

उन्होंने कहा क्रिप्टो करेंसी के नाम पर यह फर्जी रैकेट चलाने के लिए लोगो को एंजेट बनाकर और दो लोगों को निवेश करने के लिए कहा जाता था. जब वे निवेश करते थे तो, उन्हें अच्छा खासा कमीशन भी मिलता था और एक चेन सी बनती गई. पुलिस जांच में एक चीज यह भी सामने आई कि लोग अपने रिश्तदारों और आस पड़ोस के लोगों को टारगेट कर निवेश करवाते थे. लोग भी अपने करीबी के भरोसे में आकर निवेश कर देते थे, लेकिन इस फ्रॉड की जानकारी एजेंट तक को भी नहीं थी. उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले का मुख्य सरगना सुभाष है, जो हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह का रहने वाला है. फिलहाल वह फरार है, लेकिन हिमाचल पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी.

बता दें कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में हिमाचल पुलिस की एसआईटी टीम ने पहले ही मंडी निवासी दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस स्कैम का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड सुभाष अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. वहीं, इस मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी को पंजाब पुलिस ने जीरकपुर से पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. जिसके घर नादौन में हिमाचल पुलिस की एसआईटी टीम ने दबिश दी थी. यह आरोपी पंजाब पुलिस के गिरफ्त में है. बताया जा रहा है कि मंडी और हमीरपुर के इन चार से पांच लोगों ने मिलकर इस बड़े स्कैम को अंजाम दिया है. प्रारंभिक जांच में अभी पता चला है कि हिमाचल के अलावा हरियाणा, पंजाब समेत अन्यों कई राज्यों में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Crypto Currency Scam: 'पुलिस वालों ने लोगों से जमकर करवाई है क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट', शातिरों के जाल से Police भी नहीं बच पाई

ये भी पढ़ें: Hamirpur Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों की ठगी, जानें किन कंपनियों के नाम पर किया फ्रॉड

हिमाचल क्रिप्टो करेंसी मामले में डीजीपी का खुलासा

धर्मशाला: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर शातिरों ने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैसा डबल करने के चक्कर में करीब 2.5 लाख लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाया था. इस मामले में अभी तक ₹2000 करोड़ का फ्रॉड हुआ है. जबकि ₹400 करोड़ के करीब लोगों का पैसा डूब चुका है. फिलहाल जांच जारी है और फ्रॉड का दायरा और भी बढ़ सकता है. वहीं, मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारियां हो सकती है. जबकि दो लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है.

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में पहली एफआईआर 24 सितंबर को पालमपुर थाना में दर्ज हुई थी. उसके बाद इस फ्रॉड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई, फ्रॉड का दायरा भी बढता गया. अब तक जांच में यही सामने आया है कि लोगों ने पैसा डबल करने के चक्कर अपनी सारी पूंजी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दी है. पुलिस की जांच में यह भी सामना आया है कि शातिर डिजिटल तरीके से इस फर्जी करेंसी को अपडेट करते थे. जैसे उसका रेट कितना बढ़ा और कितने डॉलर तक पहुंचा लोग डिजिटल तौर पर इसे देखकर अपना निवेश और बढ़ा देते थे.

उन्होंने कहा क्रिप्टो करेंसी के नाम पर यह फर्जी रैकेट चलाने के लिए लोगो को एंजेट बनाकर और दो लोगों को निवेश करने के लिए कहा जाता था. जब वे निवेश करते थे तो, उन्हें अच्छा खासा कमीशन भी मिलता था और एक चेन सी बनती गई. पुलिस जांच में एक चीज यह भी सामने आई कि लोग अपने रिश्तदारों और आस पड़ोस के लोगों को टारगेट कर निवेश करवाते थे. लोग भी अपने करीबी के भरोसे में आकर निवेश कर देते थे, लेकिन इस फ्रॉड की जानकारी एजेंट तक को भी नहीं थी. उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले का मुख्य सरगना सुभाष है, जो हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह का रहने वाला है. फिलहाल वह फरार है, लेकिन हिमाचल पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी.

बता दें कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में हिमाचल पुलिस की एसआईटी टीम ने पहले ही मंडी निवासी दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस स्कैम का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड सुभाष अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. वहीं, इस मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी को पंजाब पुलिस ने जीरकपुर से पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. जिसके घर नादौन में हिमाचल पुलिस की एसआईटी टीम ने दबिश दी थी. यह आरोपी पंजाब पुलिस के गिरफ्त में है. बताया जा रहा है कि मंडी और हमीरपुर के इन चार से पांच लोगों ने मिलकर इस बड़े स्कैम को अंजाम दिया है. प्रारंभिक जांच में अभी पता चला है कि हिमाचल के अलावा हरियाणा, पंजाब समेत अन्यों कई राज्यों में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Crypto Currency Scam: 'पुलिस वालों ने लोगों से जमकर करवाई है क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट', शातिरों के जाल से Police भी नहीं बच पाई

ये भी पढ़ें: Hamirpur Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों की ठगी, जानें किन कंपनियों के नाम पर किया फ्रॉड

Last Updated : Oct 13, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.