ETV Bharat / bharat

Hijab row: नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए छात्रों का उपयोग कर रही कर्नाटक की भाजपा सरकार: सुरजेवाला

कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर खड़े हुए विवाद पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Congress general secretary and chief spokesperson Randeep Surjewala) ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए छात्रों का उपयोग कर रही है. उन्होंने छात्रों से झांसे में नहीं आने का अनुरोध किया है.

Congress general secretary and chief spokesperson Randeep Surjewala
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 8:08 AM IST

बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला व पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता (Congress general secretary and chief spokesperson Randeep Surjewala) ने कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए छात्रों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को 'भाजपा के इस एजेंडे' को विफल करना चाहिए. उन्होंने छात्रों से कट्टरपंथियों के झांसे में नहीं आने और नफरत के एजेंडे को खारिज करने का आग्रह किया.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक के छात्रों के लिए लिखा पत्र.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक के छात्रों के लिए लिखा पत्र.

कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी ने राज्य के लोगों के नाम लिखे खुले पत्र में कहा, 'बेंगलुरु भारत की आईटी राजधानी है और कर्नाटक भारत का शिक्षा केंद्र है.... भ्रष्टाचार और कुशासन के दलदल में फंस चुकी भाजपा सरकार कर्नाटक में छात्रों और युवाओं की एकता और भावना को भंग करने के लिए अवांक्षित मुद्दे पैदा कर रही है.' उन्होंने दावा किया, 'छात्रों को पिछले दो वर्षों में कोविड और भाजपा सरकार की अक्षमता के कारण गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. जब बहुत सारी परीक्षाएं आ रही हैं और छात्र इनकी तैयारी में जुटे हुए हैं तो ये उपद्रवी तत्व चाहते हैं कि कर्नाटक के छात्र प्रतीकों को लेकर एक दूसरे से लड़ें.'

ये भी पढ़ें - Karnataka Hijab Row: विवाद पर सियासत जारी, कहीं विरोध तो कहीं बयानों से हमला

उन्होंने कहा, 'डॉक्टर बीआर आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है. इसे अपने दिलों में समाहित करो. ये लोग छात्रों का शैक्षणिक जीवन आरंभ होने से पहले खत्म करना चाहते हैं. सुरजेवाला ने यह भी कहा, 'भाजपा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही है...भाजपा के एजेंडे को विफल करिये.'

बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला व पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता (Congress general secretary and chief spokesperson Randeep Surjewala) ने कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए छात्रों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को 'भाजपा के इस एजेंडे' को विफल करना चाहिए. उन्होंने छात्रों से कट्टरपंथियों के झांसे में नहीं आने और नफरत के एजेंडे को खारिज करने का आग्रह किया.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक के छात्रों के लिए लिखा पत्र.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक के छात्रों के लिए लिखा पत्र.

कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी ने राज्य के लोगों के नाम लिखे खुले पत्र में कहा, 'बेंगलुरु भारत की आईटी राजधानी है और कर्नाटक भारत का शिक्षा केंद्र है.... भ्रष्टाचार और कुशासन के दलदल में फंस चुकी भाजपा सरकार कर्नाटक में छात्रों और युवाओं की एकता और भावना को भंग करने के लिए अवांक्षित मुद्दे पैदा कर रही है.' उन्होंने दावा किया, 'छात्रों को पिछले दो वर्षों में कोविड और भाजपा सरकार की अक्षमता के कारण गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. जब बहुत सारी परीक्षाएं आ रही हैं और छात्र इनकी तैयारी में जुटे हुए हैं तो ये उपद्रवी तत्व चाहते हैं कि कर्नाटक के छात्र प्रतीकों को लेकर एक दूसरे से लड़ें.'

ये भी पढ़ें - Karnataka Hijab Row: विवाद पर सियासत जारी, कहीं विरोध तो कहीं बयानों से हमला

उन्होंने कहा, 'डॉक्टर बीआर आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है. इसे अपने दिलों में समाहित करो. ये लोग छात्रों का शैक्षणिक जीवन आरंभ होने से पहले खत्म करना चाहते हैं. सुरजेवाला ने यह भी कहा, 'भाजपा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही है...भाजपा के एजेंडे को विफल करिये.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.