ETV Bharat / bharat

हिजाब विवाद: कर्नाटक में आज से खुल गए प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाएं और डिग्री कॉलेज - कर्नाटक में आज से खुलेंगे डिग्री कॉलेज

कर्नाटक में हिजाब विवाद के चलते बंद हुई प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाएं और डिग्री कॉलेज आज से दोबारा खुल गए. इससे पहले विभिन्न हिस्सों में हिजाब को लेकर हुए प्रदर्शन और कुछ स्थानों पर हिंसा भंड़कने के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी को तीन दिन के लिए कक्षाएं बंद कर दी थी जिसे बाद में 16 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था. वहीं कई छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंचीं.

Pre-university colleges in Karnataka to reopen from today
कर्नाटक में प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाएं और डिग्री कॉलेज खुलेंगे
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 2:30 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में हिजाब विवाद के चलते बंद हुई प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाएं और डिग्री कॉलेज आज से दोबारा खोल दिए गए. यह फैसला मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश, उच्च शिक्षामंत्री सीएन अश्वथ नारायण और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

नागेश ने कहा, बैठक में राज्य की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में बुधवार से प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाओं और डिग्री महाविद्यालयों को खोलने का फैसला किया गया. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नागेश ने कहा कि महाविद्यालयों को कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के तहत खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें-हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर लड़की ने छोड़ी परीक्षा

उन्होंने कहा, जहां (महाविद्यालयों में) भी यूनिफॉर्म संबंधी नियम होंगे, वहां उनका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. वहीं जहां पर यूनिफॉर्म नहीं हैं, वहां के लिए ड्रेस कोड तय किया जाएगा. हम उच्च न्यायालय के आदेश का कड़ाई से अनुपालन करेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में हिजाब को लेकर हुए प्रदर्शन और कुछ स्थानों पर हिंसा भंड़कने के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी को तीन दिन के लिए कक्षाएं बंद कर दी थी जिसे बाद में 16 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: कर्नाटक में हिजाब विवाद के चलते बंद हुई प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाएं और डिग्री कॉलेज आज से दोबारा खोल दिए गए. यह फैसला मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश, उच्च शिक्षामंत्री सीएन अश्वथ नारायण और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

नागेश ने कहा, बैठक में राज्य की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में बुधवार से प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाओं और डिग्री महाविद्यालयों को खोलने का फैसला किया गया. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नागेश ने कहा कि महाविद्यालयों को कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के तहत खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें-हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर लड़की ने छोड़ी परीक्षा

उन्होंने कहा, जहां (महाविद्यालयों में) भी यूनिफॉर्म संबंधी नियम होंगे, वहां उनका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. वहीं जहां पर यूनिफॉर्म नहीं हैं, वहां के लिए ड्रेस कोड तय किया जाएगा. हम उच्च न्यायालय के आदेश का कड़ाई से अनुपालन करेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में हिजाब को लेकर हुए प्रदर्शन और कुछ स्थानों पर हिंसा भंड़कने के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी को तीन दिन के लिए कक्षाएं बंद कर दी थी जिसे बाद में 16 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 16, 2022, 2:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.