ETV Bharat / bharat

केंद्र की रचनात्मक नीतियों से उच्चतम स्तर पर पहुंचा घरेलू हवाई यातायात : सिंधिया - highest passengers travelled in flights on sunday

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि केंद्र की रचनात्मक नीतियों के कारण कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद रविवार को घरेलू हवाई यातायात अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पढ़ें पूरी खबर...

सिंधिया
सिंधिया
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 3:34 PM IST

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि केंद्र की रचनात्मक नीतियों के कारण कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद रविवार को घरेलू हवाई यातायात अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि रविवार को भारत के भीतर कुल 3,27,923 यात्रियों ने 2,372 यात्रा की. महामारी की चपेट में आने से पहले, भारत का दैनिक घरेलू हवाई यातायात लगभग 4.25 लाख यात्रियों का था.

केंद्र ने कोरोनो वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते 25 मार्च, 2020 से 25 मई, 2020 तक सभी निर्धारित घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया था. सिंधिया ने सोमवार को ट्वीट किया, सरकार की रचनात्मक नीतियों के कारण, महामारी की शुरुआत के बाद घरेलू हवाई यातायात ने उच्चतम स्तर देखा है.

उन्होंने कहा, भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच फलता-फूलता है, जबकि हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौटने का हर संभव प्रयास करते हैं, जब सरकार ने 25 मई, 2020 को अनुसूचित घरेलू सेवाओं को फिर से शुरू किया, तो एयरलाइनों को अपनी पूर्व-कोविड घरेलू उड़ानों में से केवल 33 प्रतिशत संचालित करने की अनुमति दी.

पढ़ें : हवाई यात्रा के लिए किराये की सीमा किसी भी समय से 15 दिनों तक लागू होगी: उड्डयन मंत्रालय

समय के साथ यह क्षमता धीरे-धीरे बढ़ती गई. आखिरकार 12 अक्टूबर को, केंद्र ने घोषणा की कि एयरलाइंस 18 अक्टूबर से बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के घरेलू उड़ानें संचालित कर सकती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि केंद्र की रचनात्मक नीतियों के कारण कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद रविवार को घरेलू हवाई यातायात अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि रविवार को भारत के भीतर कुल 3,27,923 यात्रियों ने 2,372 यात्रा की. महामारी की चपेट में आने से पहले, भारत का दैनिक घरेलू हवाई यातायात लगभग 4.25 लाख यात्रियों का था.

केंद्र ने कोरोनो वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते 25 मार्च, 2020 से 25 मई, 2020 तक सभी निर्धारित घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया था. सिंधिया ने सोमवार को ट्वीट किया, सरकार की रचनात्मक नीतियों के कारण, महामारी की शुरुआत के बाद घरेलू हवाई यातायात ने उच्चतम स्तर देखा है.

उन्होंने कहा, भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच फलता-फूलता है, जबकि हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौटने का हर संभव प्रयास करते हैं, जब सरकार ने 25 मई, 2020 को अनुसूचित घरेलू सेवाओं को फिर से शुरू किया, तो एयरलाइनों को अपनी पूर्व-कोविड घरेलू उड़ानों में से केवल 33 प्रतिशत संचालित करने की अनुमति दी.

पढ़ें : हवाई यात्रा के लिए किराये की सीमा किसी भी समय से 15 दिनों तक लागू होगी: उड्डयन मंत्रालय

समय के साथ यह क्षमता धीरे-धीरे बढ़ती गई. आखिरकार 12 अक्टूबर को, केंद्र ने घोषणा की कि एयरलाइंस 18 अक्टूबर से बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के घरेलू उड़ानें संचालित कर सकती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.