ETV Bharat / bharat

पंजाब में हाई वोल्टेज ड्रामा, रेड के दौरान बिल्डिंग से कूदा आरोपी - पंजाब एसटीएफ

पंजाब के अमृतसर जिले में एसटीएफ की छापेमारी के दौरान एक आरोपी छत से कूद गया, हालांकि इसके बावजूद वह पकड़ा गया. एसटीएफ का दावा है कि उसके पास से नशीला पदार्थ और हथियार बरामद हुआ है.

Accused jumped
पंजाब में हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:37 PM IST

अमृतसर : एसटीएफ की छापेमारी के दौरान शहर में हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) देखने को मिला. बताया जा रहा है कि पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की. इसी बीच वह बिल्डिंग से कूद गया जिससे उसका पैर टूट गया. आरोपी के पास से नशा और हथियार बरामद हुआ है. हालांकि उसकी पत्नी ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

देखिए वीडियो

जानकारी के अनुसार यह मामला अमृतसर के घास मंडी इलाके का है. यहां एसटीएफ ने छापेमारी की, इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर रोहित और उसका साथी भागने की कोशिश करने लगे. रोहित देसी पिस्तौल के साथ एक बिल्डिंग पर चढ़ गया और बाद में बचने के प्रयास में कूद गया. जैसे ही वह गली में गिरा उसे एसटीएफ ने दबोच लिया. उसके पैर में चोट आई है. पुलिस उसे अपने साथ ले गई है.

मामले को लेकर डीएसपी योगेश शर्मा ने कहा कि वह अमृतसर के घास मंडी चौक में संदिग्ध युवकों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक जिनमें से एक का नाम रोहित है और दूसरा उसका साथी है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. साथ ही 100 ग्राम हेरोइन भी मिली. इनकी गिरफ्तारी से जल्द ही और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. हालांकि रोहित की पत्नी निधि ने पुलिस पर ही सवाल उठाए हैं. उसका आरोप है कि पुलिस उसके पति को फंसा रही है. उसका कहना है कि पुलिस बिना मतलब परेशान कर रही है.

पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लगाई फटकार

अमृतसर : एसटीएफ की छापेमारी के दौरान शहर में हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) देखने को मिला. बताया जा रहा है कि पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की. इसी बीच वह बिल्डिंग से कूद गया जिससे उसका पैर टूट गया. आरोपी के पास से नशा और हथियार बरामद हुआ है. हालांकि उसकी पत्नी ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

देखिए वीडियो

जानकारी के अनुसार यह मामला अमृतसर के घास मंडी इलाके का है. यहां एसटीएफ ने छापेमारी की, इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर रोहित और उसका साथी भागने की कोशिश करने लगे. रोहित देसी पिस्तौल के साथ एक बिल्डिंग पर चढ़ गया और बाद में बचने के प्रयास में कूद गया. जैसे ही वह गली में गिरा उसे एसटीएफ ने दबोच लिया. उसके पैर में चोट आई है. पुलिस उसे अपने साथ ले गई है.

मामले को लेकर डीएसपी योगेश शर्मा ने कहा कि वह अमृतसर के घास मंडी चौक में संदिग्ध युवकों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक जिनमें से एक का नाम रोहित है और दूसरा उसका साथी है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. साथ ही 100 ग्राम हेरोइन भी मिली. इनकी गिरफ्तारी से जल्द ही और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. हालांकि रोहित की पत्नी निधि ने पुलिस पर ही सवाल उठाए हैं. उसका आरोप है कि पुलिस उसके पति को फंसा रही है. उसका कहना है कि पुलिस बिना मतलब परेशान कर रही है.

पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.