वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर हाईकोर्ट ने 3 अगस्त तक रोक बढ़ा दी है. रोक लगने के बाद 23 जुलाई को वाराणसी पहुंची पटना, दिल्ली, आगरा, लखनऊ कि एएसआई टीम के सदस्य वापस अपने शहरों के लिए रवाना हो गए हैं. 21 जुलाई को वाराणसी के सिविल कोर्ट की तरफ से एएसआई सर्वे के आदेश के बाद 24 जुलाई को 4 घंटे हुए सर्वे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई थी. हाईकोर्ट ने भी सुनवाई जारी रखते हुए इस रोक को 3 अगस्त तक बढ़ाया है. 3 अगस्त को अब फैसला आएगा, इस वजह से वाराणसी में रुकी एएसआई की टीम वापस अपने-अपने शहरों को लौट गई है, हालांकि टीम के सदस्यों को 2 अगस्त को पुनः वाराणसी वापस आने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, प्रयागराज में हाईकोर्ट की तरफ से 3 अगस्त को ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर आदेश जारी किया जाना है, इसलिए वाराणसी में आदेश के इंतजार में रुकी एएसआई की टीम के मेंबर अपने-अपने शहरों के लिए वापस जा चुके हैं. वाराणसी के सारनाथ स्थित पुरातत्व विभाग के एक अधिकारी ने बातचीत में बताया कि 'एएसआई की टीम को आदेश के इंतजार में वाराणसी में ही 24 जुलाई की कार्यवाही के बाद रोक कर रखा गया था, लेकिन टीम के सदस्यों को जब 3 अगस्त को आदेश आने की जानकारी कोर्ट से मिली. उसके बाद सभी सदस्य वाराणसी से अपने-अपने शहरों के लिए रवाना हो गए हैं.'
ज्ञानवापी में 24 तारीख को हुए सर्वे में जुटाए गए साक्ष्य और तस्वीरों के साथ वीडियो को सुरक्षित रखा गया है. 3 अगस्त को आने वाले फैसले को लेकर टीम पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. 24 जुलाई को जो सर्वे हुआ है उस सर्वे के बाद पूरे मस्जिद परिसर का एक डिजिटल मैप भी टीम ने तैयार किया है. इस डिजिटल मैप में कौन चीज कहां पर है और किस चीज की जांच किस आधार पर की जानी है इसका मास्टर प्लान भी टीम के द्वारा तैयार कर लिया गया है. पूरे परिसर का एक स्केच भी तैयार करते हुए नक्शा बनाने का काम टीम के सदस्यों को सौंपा गया है. यह काम 2 अगस्त से पहले पूरा करने के लिए कहा गया है और कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है, यदि कोर्ट सर्वे के आदेश की अनुमति देती है तो तैयारियों के आधार पर जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल जो भी साक्ष इकट्ठा किए गए हैं उनको सुरक्षित रखते हुए आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
वहीं 24 जुलाई को 4 घंटे तक चली सर्वे की कार्यवाही के बाद एएसआई की टीम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुछ ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, जो आगे की कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. पिछली कार्यवाही की कुछ तस्वीरें भी ईटीवी भारत को मिली हैं. इन तस्वीरों में पिछले साल मई के महीने में हुए कमीशन कार्रवाई के दौरान मिले साक्ष्य बीएसआई इकट्ठा किए हैं. इन साक्ष्यों और तस्वीरों में गुंबद के नीचे पिछली कार्रवाई में मौजूद टीम के सदस्य दिखाई दे रहे हैं. जिसमें एक सीमेंट का उभार धार हिस्सा भी दिख रहा है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी दीवार जो परिसर के अंदर है, उसकी तस्वीरें अंदर पुरातन पत्थरों की तस्वीरें दीवारों पर उकेरी गईं. फूल पत्तियों की आकृति और घंटे घड़ियाल की तस्वीरें और दीवारों पर बने स्वास्तिक की तस्वीरें अभी सामने आई हैं, जो पिछले साल हुई कमीशन की कार्यवाही की हैं.