श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मौके से कंबल व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने गालिबल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया. तलाशी के दौरान ठिकाने से कंबल और अन्य सामान बरामद किया गया.
इसस पहले, सोमवार को बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर बडगाम से प्रतिबंध संगठन लश्कर के आतंकवादियों को दो मददगारों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान शाहनवाज़ अहमद भट और समीर अहमद नजर के तौर पर हुई है.
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के पास से लश्कर की आपत्तिजनक सामग्री, एके राइफल की दो मैगज़ीन और एके राइफल की 54 गोलियां बरामद की गई हैं. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी बडगाम जिले के चदूरा इलाके में लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों की मदद करने और उन्हें हथियार और गोलियां पहुंचाने में शामिल रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी पंडित की मौत