ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में हाई-टेक बस स्टॉप : युवतियों को परेशान किया तो बजेगा सायरन!

कर्नाटक के सूरतकल में ऐसा बस स्टॉप है, जहां हर सुविधा मौजूद है. बैठने की जगह, पीने के लिए स्वस्छ जल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट. वाईफाई के साथ कैमरे भी लगे हैं. इतना ही नहीं युवतियां-महिलाएं किसी मुसीबत में हो तो वह एसओएस बटन दबा सकती हैं, जिससे सायरन बजने के साथ ही चंद मिनट में पुलिस उन तक पहुंचेगी (Hi-Tech Bus Stop in Karnataka).

Hi-Tech Bus Stop in Karnataka
कर्नाटक में हाई-टेक बस स्टॉप
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 6:06 PM IST

देखिए वीडियो

सूरतकल (मंगलुरु): आमतौर पर एक बस स्टॉप पर सिर्फ बैठने और धूप से बचने के लिए शेड की व्यवस्था होती है, कोई विशेष बुनियादी ढांचा नहीं होता, लेकिन आपको दक्षिण कन्नड़ जिले के सूरतकल में हाई-टेक बस स्टॉप मिल जाएगा. ये बस स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. सूरतकल में यह हाई-टेक गोविंद दासा बस स्टैंड मंगलुरु - उडुपी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. यह राज्य का पहला सर्वसुविधायुक्त हाई-टेक बस अड्डा भी है. इसे स्मार्ट और डिजिटल सूरतकल योजना के तहत डिजाइन किया गया है (Hi-Tech Bus Stop in Karnataka).

बस स्टॉप पर क्या-क्या सुविधाएं : मंगलुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) द्वारा निर्मित हाई-टेक बस स्टैंड का क्षेत्रफल 200 वर्ग फुट है. इसके लिए करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. स्वच्छ पेयजल, 5 सीसी कैमरा, मुफ्त वाई-फाई सिस्टम, एसओएस बटन, पंखा, सिटी बस का समय और सूचना प्रदर्शन, अग्निशमन प्रणाली, एलईडी लाइट, सेल्फी पॉइंट, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट यहां हैं.

कोई परेशान करे तो दबाएं एसओएस बटन : इस बस स्टॉप पर अगर कोई युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता है, तो बस एसओएस बटन पर क्लिक करने से घटना स्थल समेत अन्य जानकारी सीधे पुलिस को मिल जाएगी. इतना ही नहीं, इस बटन को क्लिक करने से लोकेशन पर सायरन भी बजेगा. सूरतकल पुलिस स्टेशन, थाना निरीक्षक, पुलिस आयुक्त, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर डिवीजन, 112 कंट्रोल रूम को मैसेज जाएगा. सीसीटीवी में दृश्य रिकॉर्ड हो जाएंगे.

मंगलुरु उत्तर के विधायक डॉ. वाई भरत शेट्टी का कहना है कि 'छात्र और रात के समय बेंगलुरु जाने वाले यात्री इस हाई-टेक बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में आ रहे हैं. यहां फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है. हमने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए एसओएस बटन लगाया है. इस बटन को दबाते ही जगह-जगह सायरन बजने लगेगा. सूचना थानों में जाती है. इसके बाद पुलिस के पास जो चाभी है उससे सायरन बंद होता है.'

स्थानीय निवासी मुहम्मद शरीफ ने कहा, 'यह अच्छा काम है. यहां बरसात के दिनों में लीकेज जैसी समस्या हो जाती थी. वाईफाई, पानी, बैठने की सुविधा है. एक निजी संस्था के सहयोग से बस स्टैंड के पास अत्याधुनिक शौचालय बनाने की योजना है.

पढ़ें- कर्नाटक : मैसूरु के बस स्टॉप पर बने दो गुंबद हटाए गए

देखिए वीडियो

सूरतकल (मंगलुरु): आमतौर पर एक बस स्टॉप पर सिर्फ बैठने और धूप से बचने के लिए शेड की व्यवस्था होती है, कोई विशेष बुनियादी ढांचा नहीं होता, लेकिन आपको दक्षिण कन्नड़ जिले के सूरतकल में हाई-टेक बस स्टॉप मिल जाएगा. ये बस स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. सूरतकल में यह हाई-टेक गोविंद दासा बस स्टैंड मंगलुरु - उडुपी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. यह राज्य का पहला सर्वसुविधायुक्त हाई-टेक बस अड्डा भी है. इसे स्मार्ट और डिजिटल सूरतकल योजना के तहत डिजाइन किया गया है (Hi-Tech Bus Stop in Karnataka).

बस स्टॉप पर क्या-क्या सुविधाएं : मंगलुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) द्वारा निर्मित हाई-टेक बस स्टैंड का क्षेत्रफल 200 वर्ग फुट है. इसके लिए करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. स्वच्छ पेयजल, 5 सीसी कैमरा, मुफ्त वाई-फाई सिस्टम, एसओएस बटन, पंखा, सिटी बस का समय और सूचना प्रदर्शन, अग्निशमन प्रणाली, एलईडी लाइट, सेल्फी पॉइंट, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट यहां हैं.

कोई परेशान करे तो दबाएं एसओएस बटन : इस बस स्टॉप पर अगर कोई युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता है, तो बस एसओएस बटन पर क्लिक करने से घटना स्थल समेत अन्य जानकारी सीधे पुलिस को मिल जाएगी. इतना ही नहीं, इस बटन को क्लिक करने से लोकेशन पर सायरन भी बजेगा. सूरतकल पुलिस स्टेशन, थाना निरीक्षक, पुलिस आयुक्त, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर डिवीजन, 112 कंट्रोल रूम को मैसेज जाएगा. सीसीटीवी में दृश्य रिकॉर्ड हो जाएंगे.

मंगलुरु उत्तर के विधायक डॉ. वाई भरत शेट्टी का कहना है कि 'छात्र और रात के समय बेंगलुरु जाने वाले यात्री इस हाई-टेक बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में आ रहे हैं. यहां फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है. हमने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए एसओएस बटन लगाया है. इस बटन को दबाते ही जगह-जगह सायरन बजने लगेगा. सूचना थानों में जाती है. इसके बाद पुलिस के पास जो चाभी है उससे सायरन बंद होता है.'

स्थानीय निवासी मुहम्मद शरीफ ने कहा, 'यह अच्छा काम है. यहां बरसात के दिनों में लीकेज जैसी समस्या हो जाती थी. वाईफाई, पानी, बैठने की सुविधा है. एक निजी संस्था के सहयोग से बस स्टैंड के पास अत्याधुनिक शौचालय बनाने की योजना है.

पढ़ें- कर्नाटक : मैसूरु के बस स्टॉप पर बने दो गुंबद हटाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.