नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में सिरफिरे आशिक के हमले में मारी गई 16 साल की लड़की ने आरोपी साहिल के बारे में अपने घर में काफी कुछ बताया था. उसके घर वालों को पता था कि साहिल से उसका अफेयर चल रहा है, इसीलिए उसके पिता ने कई बार बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन साहिल से मिलने से मना करने पर वह नाराज होकर अपनी सहेली नीतू के पास चली जाती थी. कभी-कभी तो एक हफ्ते से भी ज्यादा दिन तक वापस नहीं आती थी. पीड़िता के पिता ने उसे कई बार समझाया कि उसकी अभी पढ़ने-लिखने की उम्र है, साहिल के चक्कर में न पड़े. लेकिन वह घर में किसी की एक न सुनती थी.
पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके लाख समझाने के बावजूद लड़की उनकी बात नहीं मानती थी और साहिल से मिलती थी. लड़की बार-बार भाग कर अपनी सहेली के पास चली जाती थी. आशंका है कि वह सहेली के पास इसीलिए भाग जाती थी, ताकि साहिल से मिलने में घर वाले बाधा ना बन सकें. इसीलिए पुलिस लड़की की सहेली नीतू से भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि वह लड़की की गहरी राजदार थी.
गौरतलब है कि रविवार रात हुई लड़की की हत्या के मामले में अब एनसीपीसीआर की भी एंट्री हो चुकी है. एनसीपीसीआर की टीम में पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान एनसीपीसीआर में पाया है कि इस मामले में पोक्सो की धाराएं भी जुड़नी चाहिए. एनसीपीसीआर इसके लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.