ETV Bharat / bharat

आज की फिल्मों में भारतीय मूल्यों को दिखाना जरूरी : हेमा मालिनी - हेमा मालिनी

2022 में चित्र भारती राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय मूल्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा. भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि इस माध्यम से देशभर के फिल्मकारों को अपनी शॉर्ट फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय मूल्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए चित्र भारती राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने वाला है. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अगले वर्ष 18 से 20 फरवरी के तक भोपाल में भारतीय चित्र साधना द्वारा किया जाएगा.

चित्र भारती नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का यह चौथा आयोजन होगा, जिसमें देशभर के फिल्मकारों को अपने शॉर्ट फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. बुधवार को दिल्ली में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि आज कल बॉलीवुड में जो फिल्में बन रही हैं उनमें पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव बहुत ज्यादा देखने को मिलता है. आज के युवाओं को पश्चिम खासा आकर्षित भी करता है, इसलिए वह आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन भारतीय सभ्यता और भारतीय मूल्यों पर भी फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है.

भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करें
फिल्मों में भारतीयता का प्रदर्शन हो इसके लिए इस तरह से राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अच्छी पहल है. आज कल की फिल्मों में कई बार हद से ज्यादा पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव देखने को मिलता है, ऐसे में जरूरी है कि इस तरह की फिल्में भी बने जो भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करें.

पढ़ें- अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि पहले की फिल्में पूरी तरह भारतीय मूल्यों पर आधारित होती थी, लेकिन समय के साथ लोगों की पसंद बदली है, लेकिन इसके साथ ही यह जरूरी है कि आने वाली पीढ़ी को आधुनिकता के साथ साथ भारतीय मूल्यों, संस्कृति और सभ्यता के बारे में भी जानकारी हो. चित्र भारती नेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंडस्ट्री के वरिष्ठ लोगों के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी की भी सहभागिता होगी.

बॉलीवुड शिफ्ट नहीं हो सकता
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी जोरों पर है. इस पर बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा है कि किसी भी अन्य राज्य में फिल्म सिटी बनने से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का महत्व कम नहीं होता. आज जितनी सुविधाएं और इंडस्ट्री से जुड़े लोग मुंबई में मौजूद हैं, उन सबको किसी अन्य राज्य में शिफ्ट नहीं किया जा सकता इसलिए मुंबई में बॉलीवुड का स्थान हमेशा रहेगा. आज हर किसी का यह सपना होता है कि मुंबई में जा कर वह फिल्मों में काम करेंगे.

हेमा मालिनी खुद उत्तर प्रदेश के मथुरा लोक सभा क्षेत्र से सांसद हैं. ऐसे में जब प्रदेश में फिल्म सिटी बन रही है तो क्या उन्होंने अपने सुझाव मुख्यमंत्री को भेजे हैं? इस सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि जब उनसे सुझाव मांगा जाएगा तो वह इस विषय पर जरूर बोलेंगी.

नई दिल्ली : भारतीय मूल्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए चित्र भारती राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने वाला है. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अगले वर्ष 18 से 20 फरवरी के तक भोपाल में भारतीय चित्र साधना द्वारा किया जाएगा.

चित्र भारती नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का यह चौथा आयोजन होगा, जिसमें देशभर के फिल्मकारों को अपने शॉर्ट फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. बुधवार को दिल्ली में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि आज कल बॉलीवुड में जो फिल्में बन रही हैं उनमें पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव बहुत ज्यादा देखने को मिलता है. आज के युवाओं को पश्चिम खासा आकर्षित भी करता है, इसलिए वह आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन भारतीय सभ्यता और भारतीय मूल्यों पर भी फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है.

भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करें
फिल्मों में भारतीयता का प्रदर्शन हो इसके लिए इस तरह से राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अच्छी पहल है. आज कल की फिल्मों में कई बार हद से ज्यादा पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव देखने को मिलता है, ऐसे में जरूरी है कि इस तरह की फिल्में भी बने जो भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करें.

पढ़ें- अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि पहले की फिल्में पूरी तरह भारतीय मूल्यों पर आधारित होती थी, लेकिन समय के साथ लोगों की पसंद बदली है, लेकिन इसके साथ ही यह जरूरी है कि आने वाली पीढ़ी को आधुनिकता के साथ साथ भारतीय मूल्यों, संस्कृति और सभ्यता के बारे में भी जानकारी हो. चित्र भारती नेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंडस्ट्री के वरिष्ठ लोगों के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी की भी सहभागिता होगी.

बॉलीवुड शिफ्ट नहीं हो सकता
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी जोरों पर है. इस पर बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा है कि किसी भी अन्य राज्य में फिल्म सिटी बनने से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का महत्व कम नहीं होता. आज जितनी सुविधाएं और इंडस्ट्री से जुड़े लोग मुंबई में मौजूद हैं, उन सबको किसी अन्य राज्य में शिफ्ट नहीं किया जा सकता इसलिए मुंबई में बॉलीवुड का स्थान हमेशा रहेगा. आज हर किसी का यह सपना होता है कि मुंबई में जा कर वह फिल्मों में काम करेंगे.

हेमा मालिनी खुद उत्तर प्रदेश के मथुरा लोक सभा क्षेत्र से सांसद हैं. ऐसे में जब प्रदेश में फिल्म सिटी बन रही है तो क्या उन्होंने अपने सुझाव मुख्यमंत्री को भेजे हैं? इस सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि जब उनसे सुझाव मांगा जाएगा तो वह इस विषय पर जरूर बोलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.