ETV Bharat / bharat

CG Topper Helicopter Ride: रायपुर में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा - Helicopter ride for topper students of Raipur

CG Topper Helicopter Ride: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से साल 2022 के 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों को अनोखे अंदाज में सम्मानित किया गया. छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड कराई गई. जिसके बाद स्टूडेंट्स ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठने मिला. उम्मीद है सीएम सर हर साल टॉपर्स के लिए ऐसा करेंगे." 5 मई 2022 को सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षा में टॉपर आने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी. Helicopter ride of meritorious students in raipur

Helicopter ride of meritorious students in raipur
रायपुर के टॉपर छात्रों के लिए हेलीकॉप्टर राइड
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 2:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार मेधावी छात्रों को हेलीकॉप्टर से यात्रा कराई गई. हेलीकॉप्टर से घूमने के बाद स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे. छात्रों ने हेलीकॉप्टर राइड के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया. साथ ही सीएम से अपील की कि इस तरह की योजना लगातार बनी रहनी चाहिए ताकि बच्चे मोटिवेट होते रहे. CG Topper Helicopter Ride

रायपुर में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा

ऊपर से दुनिया और भी खूबसूरत: हेलीकॉप्टर राइड से वापस लौटे स्टूडेंट्स ने ETV भारत से बातचीत में बताया " पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठने का अलग ही अनुभव था. एक्साइटमेंट बहुत था. जिससे काफी मजा आया."

बिलासपुर की दिशा दुबे ने बताया- " हेलीकॉप्टर में घूमने के बाद बहुत अच्छा लगा. इसके लिए सीएम का धन्यवाद. आशा करते हैं कि सीएम हमेशा मेधावी छात्रों के लिए ऐसा करेंगे. "

दीपाली सूर्यवंशी ने बताया- "हेलीकॉप्टर राइड के बाद काफी खुशी हो रही है."

हेमा दत्ता ने कहा-हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद पूरा रायपुर का नजारा दिखा. इसके लिए सीएम सर का धन्यवाद. ऊपर से सब काफी खूबसूरत लग रहा था. सब चीजें छोटी-छोटी दिख रही थी. रायपुर शहर काफी छोटा सा लग रहा था."

प्रेम साय सिंह टेकाम ने हेलीकॉप्टर को दिखाई हरी झंडी: छतीसगढ़ में पहली बार दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराई गई. सुबह 8 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत की. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला और सचिव एस भारतीदासन भी हेलीपैड में मौजूद रहे.

18 बार उड़ान भरा हेलीकॉप्टर: हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थी ही सैर कर पाए. ऐसे में प्रदेश भर के टॉपर 125 स्टूडेंट्स को सैर कराने के लिए 18 बार हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.

परिजनों से मांगा गया था सहमति पत्र: हेलीकॉप्टर की यात्रा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से छात्रों के परिजनों से हस्ताक्षर के साथ सहमति पत्र मांगा गया था.

Umesh Patel with ETV Bharat: खेल मंत्री उमेश पटेल से जानिए बचपन में कौन सा खेल था ज्यादा पसंद


5 मई को मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 मई को घोषणा की थी. 2022 के बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब शनिवार को मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी.

छात्रा के जिद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कराया था हेलीकॉप्टर की सैर: 6 मई 2022 को सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रतापपुर विधानसभा के रघुनाथ नगर में पहुंचे थे. यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि मैं कब हेलीकॉप्टर में बैठूंगी. मुख्यमंत्री ने इस पर कहा था कि "जब तुम 12वीं कक्षा में टॉप करोगी, तब तुमकों हेलीकॉप्टर में बैठाएंगे." उस समय स्मृति जिद पर अड़ गई कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर में बैठना है. मुख्यमंत्री ने उसकी जिद को पूरी करते हुए न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई थी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार मेधावी छात्रों को हेलीकॉप्टर से यात्रा कराई गई. हेलीकॉप्टर से घूमने के बाद स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे. छात्रों ने हेलीकॉप्टर राइड के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया. साथ ही सीएम से अपील की कि इस तरह की योजना लगातार बनी रहनी चाहिए ताकि बच्चे मोटिवेट होते रहे. CG Topper Helicopter Ride

रायपुर में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा

ऊपर से दुनिया और भी खूबसूरत: हेलीकॉप्टर राइड से वापस लौटे स्टूडेंट्स ने ETV भारत से बातचीत में बताया " पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठने का अलग ही अनुभव था. एक्साइटमेंट बहुत था. जिससे काफी मजा आया."

बिलासपुर की दिशा दुबे ने बताया- " हेलीकॉप्टर में घूमने के बाद बहुत अच्छा लगा. इसके लिए सीएम का धन्यवाद. आशा करते हैं कि सीएम हमेशा मेधावी छात्रों के लिए ऐसा करेंगे. "

दीपाली सूर्यवंशी ने बताया- "हेलीकॉप्टर राइड के बाद काफी खुशी हो रही है."

हेमा दत्ता ने कहा-हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद पूरा रायपुर का नजारा दिखा. इसके लिए सीएम सर का धन्यवाद. ऊपर से सब काफी खूबसूरत लग रहा था. सब चीजें छोटी-छोटी दिख रही थी. रायपुर शहर काफी छोटा सा लग रहा था."

प्रेम साय सिंह टेकाम ने हेलीकॉप्टर को दिखाई हरी झंडी: छतीसगढ़ में पहली बार दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराई गई. सुबह 8 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत की. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला और सचिव एस भारतीदासन भी हेलीपैड में मौजूद रहे.

18 बार उड़ान भरा हेलीकॉप्टर: हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थी ही सैर कर पाए. ऐसे में प्रदेश भर के टॉपर 125 स्टूडेंट्स को सैर कराने के लिए 18 बार हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.

परिजनों से मांगा गया था सहमति पत्र: हेलीकॉप्टर की यात्रा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से छात्रों के परिजनों से हस्ताक्षर के साथ सहमति पत्र मांगा गया था.

Umesh Patel with ETV Bharat: खेल मंत्री उमेश पटेल से जानिए बचपन में कौन सा खेल था ज्यादा पसंद


5 मई को मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 मई को घोषणा की थी. 2022 के बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब शनिवार को मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी.

छात्रा के जिद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कराया था हेलीकॉप्टर की सैर: 6 मई 2022 को सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रतापपुर विधानसभा के रघुनाथ नगर में पहुंचे थे. यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि मैं कब हेलीकॉप्टर में बैठूंगी. मुख्यमंत्री ने इस पर कहा था कि "जब तुम 12वीं कक्षा में टॉप करोगी, तब तुमकों हेलीकॉप्टर में बैठाएंगे." उस समय स्मृति जिद पर अड़ गई कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर में बैठना है. मुख्यमंत्री ने उसकी जिद को पूरी करते हुए न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई थी.

Last Updated : Oct 8, 2022, 2:41 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.