ETV Bharat / bharat

Snowfall in Darjeeling And Sikkim: बर्फ की सफेद चादर से ढकी दार्जिलिंग और सिक्किम की चोटियां, देखें वीडियो - दार्जिलिंग और सिक्किम में बर्फबारी

बर्फबारी के कारण दार्जिलिंग और सिक्किम के पर्वतीय क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. क्षेत्र में भारी हिमपात से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

snowfall in darjeeling and sikkim
दार्जिलिंग और सिक्किम में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:28 PM IST

बर्फ की सफेद चादर से ढकी दार्जिलिंग और सिक्किम की चोटियां.

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिक्किम के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार रात भारी हिमपात हुआ. हिमपात से क्षेत्र में करीब 2 से ढाई फीट तक बर्फ जम गई है. क्षेत्र में हर तरफ सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है. बर्फबारी के कारण क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच, पश्चिम बंगाल के संदकफू पर्वत शिखर पर भी ताजा हिमपात हुआ है. लाचुंग, लाचेन और चांगगू सहित कई जगहों को सिर्फ और सिर्फ बर्फबारी से ढके घर और पहाड़ी चोटियां नजर आ रही हैं.

वहीं, बर्फबारी के बावजूद वाहनों की आवाजाही जारी है. बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही इस सुंदर दृश्य को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सेल्फी लेकर और वीडियो बनाकर यादों के रूप में मोबाइल पर कैद कर रहे हैं. कस्बे में आए सैलानी यहां का मनोरम दृश्य देख मुग्ध हो गए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एहतियाती गाइडलाइन भी जारी की है. सिक्किम के अधिकारियों के मुताबिक, चांगू झील से नाथुला दर्रे तक का 15 मील का रास्ता मोटी बर्फ से अवरुद्ध है. पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए सिक्किम प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है.

कई सालों बाद सिक्किम और दार्जिलिंग में बर्फबारी का ऐसा नजारा देखने को मिला है. पिछली बार संदकफू में ऐसी बर्फबारी 2017 में देखी गई थी. संदकफू भारत और नेपाल की सीमा पर सिंगालीला रिज में एक पर्वत शिखर है. यह रिज का और भारत के पश्चिम बंगाल राज्य का उच्चतम बिंदु है. साथ ही पहाड़ियों पर मौजूद पेड़ बर्फबारी के कारण सफेद हो गए हैं. क्षेत्र में पर्यटक बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में बर्फ से ढके पहाड़ों का मनमोहक नजारा देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Kedarnath Dham: मंदिर में लगेगा सोने का कलश, पहली बार स्वर्णिम दरबार से बाबा केदार के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

बर्फ की सफेद चादर से ढकी दार्जिलिंग और सिक्किम की चोटियां.

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिक्किम के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार रात भारी हिमपात हुआ. हिमपात से क्षेत्र में करीब 2 से ढाई फीट तक बर्फ जम गई है. क्षेत्र में हर तरफ सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है. बर्फबारी के कारण क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच, पश्चिम बंगाल के संदकफू पर्वत शिखर पर भी ताजा हिमपात हुआ है. लाचुंग, लाचेन और चांगगू सहित कई जगहों को सिर्फ और सिर्फ बर्फबारी से ढके घर और पहाड़ी चोटियां नजर आ रही हैं.

वहीं, बर्फबारी के बावजूद वाहनों की आवाजाही जारी है. बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही इस सुंदर दृश्य को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सेल्फी लेकर और वीडियो बनाकर यादों के रूप में मोबाइल पर कैद कर रहे हैं. कस्बे में आए सैलानी यहां का मनोरम दृश्य देख मुग्ध हो गए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एहतियाती गाइडलाइन भी जारी की है. सिक्किम के अधिकारियों के मुताबिक, चांगू झील से नाथुला दर्रे तक का 15 मील का रास्ता मोटी बर्फ से अवरुद्ध है. पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए सिक्किम प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है.

कई सालों बाद सिक्किम और दार्जिलिंग में बर्फबारी का ऐसा नजारा देखने को मिला है. पिछली बार संदकफू में ऐसी बर्फबारी 2017 में देखी गई थी. संदकफू भारत और नेपाल की सीमा पर सिंगालीला रिज में एक पर्वत शिखर है. यह रिज का और भारत के पश्चिम बंगाल राज्य का उच्चतम बिंदु है. साथ ही पहाड़ियों पर मौजूद पेड़ बर्फबारी के कारण सफेद हो गए हैं. क्षेत्र में पर्यटक बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में बर्फ से ढके पहाड़ों का मनमोहक नजारा देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Kedarnath Dham: मंदिर में लगेगा सोने का कलश, पहली बार स्वर्णिम दरबार से बाबा केदार के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.