ETV Bharat / bharat

भारी हिमपात से कश्मीर में जनजीवन और श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित - कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन

कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हिमपात के बाद बुधवार को जनजीवन बाधित हो गया (Heavy snowfall disrupts normal life in Kashmir). मैदानी हिस्सों में मौसम के पहले हिमपात से विमान और रेल सेवाएं बाधित हो गयीं तथा अहम श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया. श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी.

Heavy snowfall disrupts normal life in Kashmir
भारी हिमपात से कश्मीर में जनजीवन बाधित
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 6:47 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हिमपात के बाद बुधवार को जनजीवन बाधित हो गया (Heavy snowfall disrupts normal life in Kashmir). मैदानी हिस्सों में मौसम के पहले हिमपात से विमान और रेल सेवाएं बाधित हो गयीं तथा अहम श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ. हिमपात रात को शुरू हुआ और अंतिम खबर मिलने तक जारी था.

कश्मीर में भारी हिमपात

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के ऊंचे इलाकों में करीब दो फुट या उससे अधिक बर्फ गिरी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार को सुबह तक करीब आठ इंच तक बर्फबारी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने सड़कों पर से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों को तैनात कर दिया है. इनमें से अस्पताल तथा अन्य अहम प्रतिष्ठानों की ओर जाने वाली सड़कों पर प्राथमिकता के आधार पर बर्फ हटायी जा रही है.

खराब मौसम के कारण कश्मीर घाटी में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. श्रीनगर हवाईअड्डे पर कम से कम छह उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और बाकी उड़ानों में देरी हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डे पर दृश्यता 400 मीटर से भी कम है और लगातार हिमपात से सफाई अभियान बाधित हो गया है. उन्होंने बताया कि रेल की पटरियों पर बर्फ जमने के कारण बारामुला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं. हिमपात के अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- JOSH HIGH : जहां हड्डी भी जाती है गल, वहां जवान ने पुश-अप्स मारकर मचाई हलचल

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बुधवार की दोपहर को बारिश और हिमपात में कमी आने की संभावना है और शाम के बाद मौसम में सुधार हो सकता है. प्राधिकारियों ने लोगों से आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. हिमपात के कारण कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द हो गयीं, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को कश्मीर से आने-जाने वाला हवाई यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी एयरलाइनों की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. कुल 41 उड़ानें रद्द की गई हैं.

उन्होंने कहा कि दृश्यता का स्तर 400 मीटर से कम था. लगातार हो रही बर्फबारी ने उड़ानों के संचालन को असंभव बना दिया. सिंह ने कहा कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित किया जाएगा.

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हिमपात के बाद बुधवार को जनजीवन बाधित हो गया (Heavy snowfall disrupts normal life in Kashmir). मैदानी हिस्सों में मौसम के पहले हिमपात से विमान और रेल सेवाएं बाधित हो गयीं तथा अहम श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ. हिमपात रात को शुरू हुआ और अंतिम खबर मिलने तक जारी था.

कश्मीर में भारी हिमपात

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के ऊंचे इलाकों में करीब दो फुट या उससे अधिक बर्फ गिरी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार को सुबह तक करीब आठ इंच तक बर्फबारी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने सड़कों पर से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों को तैनात कर दिया है. इनमें से अस्पताल तथा अन्य अहम प्रतिष्ठानों की ओर जाने वाली सड़कों पर प्राथमिकता के आधार पर बर्फ हटायी जा रही है.

खराब मौसम के कारण कश्मीर घाटी में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. श्रीनगर हवाईअड्डे पर कम से कम छह उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और बाकी उड़ानों में देरी हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डे पर दृश्यता 400 मीटर से भी कम है और लगातार हिमपात से सफाई अभियान बाधित हो गया है. उन्होंने बताया कि रेल की पटरियों पर बर्फ जमने के कारण बारामुला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं. हिमपात के अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- JOSH HIGH : जहां हड्डी भी जाती है गल, वहां जवान ने पुश-अप्स मारकर मचाई हलचल

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बुधवार की दोपहर को बारिश और हिमपात में कमी आने की संभावना है और शाम के बाद मौसम में सुधार हो सकता है. प्राधिकारियों ने लोगों से आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. हिमपात के कारण कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द हो गयीं, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को कश्मीर से आने-जाने वाला हवाई यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी एयरलाइनों की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. कुल 41 उड़ानें रद्द की गई हैं.

उन्होंने कहा कि दृश्यता का स्तर 400 मीटर से कम था. लगातार हो रही बर्फबारी ने उड़ानों के संचालन को असंभव बना दिया. सिंह ने कहा कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित किया जाएगा.

Last Updated : Feb 23, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.