ETV Bharat / bharat

Punjab News : बैसाखी पर तलवंडी साबो में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सरेंडर करने नहीं पहुंचा अमृतपाल - अमृतपाल सिंह

पंजाब के तलवंडी साबो में बैसाखी मेला पर कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह के शामिल होने की अफवाहों के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. हालांकि अमृतपाल सिंह के सरेंडर को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. अमृतपाल सिंह ने तख्त श्री दमदमा साहिब में सरेंडर नहीं किया.

Talwandi Sabo
तलवंडी साबो में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:25 PM IST

देखिए वीडियो

बठिंडा: पिछले कुछ दिनों से वारिस पंजाब संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के बारे में अफवाहें चल रही थीं कि अमृतपाल बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकता है. कयास लगाए जा रहे थे कि अमृतपाल बैसाखी मेले में आ सकता है, जिसके चलते तलवंडी साबो में कई दिनों से भारी पुलिस बल तैनात है. इसी के तहत आज बैसाखी के दिन तलवंडी साबो को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. हालांकि इसके खिलाफ कुछ सिख नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.

शुक्रवार को बैसाखी के दिन तलवंडी साबो में अमृतपाल सिंह के शामिल होने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान कई जिलों के एडीजीपी व पुलिस प्रमुखों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर एसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया. यहां आज का आयोजन पूरी शांति के साथ संपन्न हुआ.वहीं, अमृतपाल सिंह के सरेंडर को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां धरी रह गईं, उसने तख्त श्री दमदमा साहिब में सरेंडर नहीं किया.

इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने पूरे देश को बैसाखी की बधाई दी, लेकिन उन्होंने पुलिस की सख्ती पर आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि बैसाखी में आने वाले श्रद्धालु श्रद्धा भाव से गुरु साहिब के दर्शन करने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब में माहौल पूरी तरह से अनुकूल है, लेकिन पंजाब सरकार केंद्र के निर्देशों का पालन कर माहौल और पंजाब की छवि खराब करने का काम कर रही है. धामी ने दमदमा साहिब की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि पहली बार सुरक्षा के ऐसे इंतजाम देखे हैं.

उन्होंने कहा कि अब्दाली के समय में भी सिख अपने धार्मिक स्थलों पर बंदिशों के बावजूद झुकते रहे और अब कैसे नहीं झुकेंगे? इसके अलावा एसजीपीसी अध्यक्ष ने तमाम मुश्किलों के बाद बैसाखी और खालसा सजना के मौके पर बड़ी संख्या में मत्था टेकने आए श्रद्धालुओं की भक्ति और साहस की सराहना की.

पढ़ें- Amritpal Update: 48 घंटे में सरेंडर कर सकता है अमृतपाल, पंजाब के कई शहरों में लगे पोस्टर

देखिए वीडियो

बठिंडा: पिछले कुछ दिनों से वारिस पंजाब संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के बारे में अफवाहें चल रही थीं कि अमृतपाल बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकता है. कयास लगाए जा रहे थे कि अमृतपाल बैसाखी मेले में आ सकता है, जिसके चलते तलवंडी साबो में कई दिनों से भारी पुलिस बल तैनात है. इसी के तहत आज बैसाखी के दिन तलवंडी साबो को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. हालांकि इसके खिलाफ कुछ सिख नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.

शुक्रवार को बैसाखी के दिन तलवंडी साबो में अमृतपाल सिंह के शामिल होने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान कई जिलों के एडीजीपी व पुलिस प्रमुखों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर एसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया. यहां आज का आयोजन पूरी शांति के साथ संपन्न हुआ.वहीं, अमृतपाल सिंह के सरेंडर को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां धरी रह गईं, उसने तख्त श्री दमदमा साहिब में सरेंडर नहीं किया.

इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने पूरे देश को बैसाखी की बधाई दी, लेकिन उन्होंने पुलिस की सख्ती पर आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि बैसाखी में आने वाले श्रद्धालु श्रद्धा भाव से गुरु साहिब के दर्शन करने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब में माहौल पूरी तरह से अनुकूल है, लेकिन पंजाब सरकार केंद्र के निर्देशों का पालन कर माहौल और पंजाब की छवि खराब करने का काम कर रही है. धामी ने दमदमा साहिब की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि पहली बार सुरक्षा के ऐसे इंतजाम देखे हैं.

उन्होंने कहा कि अब्दाली के समय में भी सिख अपने धार्मिक स्थलों पर बंदिशों के बावजूद झुकते रहे और अब कैसे नहीं झुकेंगे? इसके अलावा एसजीपीसी अध्यक्ष ने तमाम मुश्किलों के बाद बैसाखी और खालसा सजना के मौके पर बड़ी संख्या में मत्था टेकने आए श्रद्धालुओं की भक्ति और साहस की सराहना की.

पढ़ें- Amritpal Update: 48 घंटे में सरेंडर कर सकता है अमृतपाल, पंजाब के कई शहरों में लगे पोस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.