ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश बाढ़ : सड़क मार्गों से संपर्क टूटा, 100 से अधिक ट्रेनें रद्द, 31 लोगों की मौत - Many rivers in spate due to rain in Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश में बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. बारिश के कारण जहां पपाग्नी नदी पर बने पुल के टूट जाने से कड़प्पा और अनंतपुरमु जिलों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं राज्य को दक्षिण तथा पूर्व से जोड़ने वाले मुख्य रेल और सड़क मार्ग से संपर्क रविवार को टूट गया. वहींं, 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.

आंध्र प्रदेश
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:05 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में पेन्ना नदी के उफान पर होने से मची भारी तबाही के कारण राज्य को दक्षिण तथा पूर्व से जोड़ने वाले मुख्य रेल और सड़क मार्ग से संपर्क रविवार को टूट गया. वही कड़प्पा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 716 पर पपाग्नी नदी पर बना 50 साल पुराना पुल कमलापुरम में ढह गया जिससे कड़प्पा और अनंतपुरमु जिलों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं, बाढ़ में 31 लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा पाडुगुपाडु में सड़क के जलमग्न होने के बाद एसपीएस नेल्लोर जिले में चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-16 को यातायात के लिए बंद करना पड़ा. पाडुगुपाडु में रेल की पटरियों पर बाढ़ का पानी आने के कारण चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर कम से कम 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. तीन अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया.

50 साल पुराना पुल ढहा

राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि एसपीएस नेल्लोर जिले में सोमासिला जलाशय से दो लाख क्यूसेक से अधिक बाढ़ का पानी बह गया जिससे इलाका जलमग्न हो गया. इससे कोवुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 भी बाधित हो गया है. इसके बाद नेल्लोर और विजयवाड़ा के बीच एनएच-16 पर यातायात निलंबित कर दिया गया जिससे सैकड़ों वाहन कई किलोमीटर तक फंस गए. बस सेवाएं बाधित होने के कारण नेल्लोर आरटीएस बस स्टेशन पर सैकड़ों यात्री फंस गए.

पढ़ें - आंध्र प्रदेश में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अधिकारियों ने बताया कि श्रीकालहस्ती से आ रहे वाहनों को टोट्टेमबेडु जांच चौकी पर रोका गया और पामुरु तथा दारसी के जरिए उनका मार्ग परिवर्तित किया गया. उन्होंने बताया कि वेलिगल्लू जलाशय से आयी बाढ़ के कारण पुल ढह गया. कड़पा शहर में रविवार तड़के तीन मंजिला इमारत ढह गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना से कुछ मिनट पहले ही उसमें रह रहे लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे. दूसरी मंजिल पर फंसे मां और एक बच्चे को पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने बचा लिया.

अमरावती : आंध्र प्रदेश में पेन्ना नदी के उफान पर होने से मची भारी तबाही के कारण राज्य को दक्षिण तथा पूर्व से जोड़ने वाले मुख्य रेल और सड़क मार्ग से संपर्क रविवार को टूट गया. वही कड़प्पा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 716 पर पपाग्नी नदी पर बना 50 साल पुराना पुल कमलापुरम में ढह गया जिससे कड़प्पा और अनंतपुरमु जिलों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं, बाढ़ में 31 लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा पाडुगुपाडु में सड़क के जलमग्न होने के बाद एसपीएस नेल्लोर जिले में चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-16 को यातायात के लिए बंद करना पड़ा. पाडुगुपाडु में रेल की पटरियों पर बाढ़ का पानी आने के कारण चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर कम से कम 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. तीन अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया.

50 साल पुराना पुल ढहा

राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि एसपीएस नेल्लोर जिले में सोमासिला जलाशय से दो लाख क्यूसेक से अधिक बाढ़ का पानी बह गया जिससे इलाका जलमग्न हो गया. इससे कोवुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 भी बाधित हो गया है. इसके बाद नेल्लोर और विजयवाड़ा के बीच एनएच-16 पर यातायात निलंबित कर दिया गया जिससे सैकड़ों वाहन कई किलोमीटर तक फंस गए. बस सेवाएं बाधित होने के कारण नेल्लोर आरटीएस बस स्टेशन पर सैकड़ों यात्री फंस गए.

पढ़ें - आंध्र प्रदेश में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अधिकारियों ने बताया कि श्रीकालहस्ती से आ रहे वाहनों को टोट्टेमबेडु जांच चौकी पर रोका गया और पामुरु तथा दारसी के जरिए उनका मार्ग परिवर्तित किया गया. उन्होंने बताया कि वेलिगल्लू जलाशय से आयी बाढ़ के कारण पुल ढह गया. कड़पा शहर में रविवार तड़के तीन मंजिला इमारत ढह गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना से कुछ मिनट पहले ही उसमें रह रहे लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे. दूसरी मंजिल पर फंसे मां और एक बच्चे को पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने बचा लिया.

Last Updated : Nov 21, 2021, 10:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.