ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर - उस्मानाबाद में बारिश

महाराष्ट्र के जालना, बीड और उस्मानाबाद जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है. अधिकारियों ने बताया कि उस्मानाबाद में तुलजापुर तहसील के इटकल सर्कल में सबसे अधिक 80.25 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मराठावाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश
मराठावाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 7:59 PM IST

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद, बीड और जालना जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं.

एक राजस्व अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जालना, बीड और ओस्मानाबाद जिलों के आठ क्षेत्रों में 65 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई. उन्होंने बताया कि ओस्मानाबाद की तुलजापुर तहसील के इतकाल सर्किल में सबसे अधिक 80.25 मिलीमीटर वर्षा हुई.

अधिकारी ने बताया कि बीड के जालना, राजुरी, चौसाला, लिंबागणेश और जातेगांव तथा ओस्मानाबाद के परगांव सर्किल में भारी बारिश हुई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अबतक औसत प्रत्याशित वर्षा का 155.47 फीसद वर्षा हुई है.

अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के आठ जिलों में जालना 189 प्रतिशत वर्षा के साथ शीर्षस्थान पर तथा बीड 185.66 फीसद और औरंगाबाद 168.82 वर्षा के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

अधिकारी ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में 13 में से 11 जलाशयों से नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है.

बता दें, पिछले हफ्ते भारी वर्षा से मराठवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में भारी क्षति हई. वैसे मराठवाड़ा को वर्षभर सूखाग्रस्त क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है. मराठवाड़ा क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र में स्थित है और इसमें आठ जिले - औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड़, बीड, जालना और हिंगोली शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- झारखंड के गिरिडीह जिले में बारिश ने मचाई तबाही, तीन की मौत

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद, बीड और जालना जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं.

एक राजस्व अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जालना, बीड और ओस्मानाबाद जिलों के आठ क्षेत्रों में 65 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई. उन्होंने बताया कि ओस्मानाबाद की तुलजापुर तहसील के इतकाल सर्किल में सबसे अधिक 80.25 मिलीमीटर वर्षा हुई.

अधिकारी ने बताया कि बीड के जालना, राजुरी, चौसाला, लिंबागणेश और जातेगांव तथा ओस्मानाबाद के परगांव सर्किल में भारी बारिश हुई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अबतक औसत प्रत्याशित वर्षा का 155.47 फीसद वर्षा हुई है.

अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के आठ जिलों में जालना 189 प्रतिशत वर्षा के साथ शीर्षस्थान पर तथा बीड 185.66 फीसद और औरंगाबाद 168.82 वर्षा के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

अधिकारी ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में 13 में से 11 जलाशयों से नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है.

बता दें, पिछले हफ्ते भारी वर्षा से मराठवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में भारी क्षति हई. वैसे मराठवाड़ा को वर्षभर सूखाग्रस्त क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है. मराठवाड़ा क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र में स्थित है और इसमें आठ जिले - औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड़, बीड, जालना और हिंगोली शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- झारखंड के गिरिडीह जिले में बारिश ने मचाई तबाही, तीन की मौत

Last Updated : Oct 5, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.