ETV Bharat / bharat

जम्मू में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बाधित - Jammu Heavy rainfall

जम्मू में रातभर बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन होने की खबर आई है. कैफेटेरिया और मेहद पर पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात रोक दिया गया है.

जम्मू
जम्मू
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 1:04 PM IST

जम्मू : जम्मू में रातभर बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया और मेहद पर पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात रोक दिया गया है.

उन्होंने कहा कि भूस्खलन की ताजा घटनाएं रातभर बारिश के कारण हुईं. रामबन सेक्टर में पथराव और भूस्खलन से कश्मीर जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर उधमपुर पर रोक दिये गए हैं.

  • Jammu & Kashmir | Kashmir-bound vehicles stopped at Udhampur on National Highway 44 due to shooting stones and landslides in the Ramban sector pic.twitter.com/grNLpv6zx7

    — ANI (@ANI) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों के मुताबिक, राजमार्ग पर यातायात की बहाली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हर मौसम में खुली रहने वाली यह सड़क कश्मीर को शेष भारत से जोड़ती है. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में जम्मू में 95.7 मिलीमीटर, ऊधमपुर में 92.6 मिलीमीटर और कठुआ में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, कटरा में 14 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने केंद्र-शासित क्षेत्र में अगले 48 तक कई स्थानों पर बारिश होने की आशंका जताई है.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : जम्मू में रातभर बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया और मेहद पर पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात रोक दिया गया है.

उन्होंने कहा कि भूस्खलन की ताजा घटनाएं रातभर बारिश के कारण हुईं. रामबन सेक्टर में पथराव और भूस्खलन से कश्मीर जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर उधमपुर पर रोक दिये गए हैं.

  • Jammu & Kashmir | Kashmir-bound vehicles stopped at Udhampur on National Highway 44 due to shooting stones and landslides in the Ramban sector pic.twitter.com/grNLpv6zx7

    — ANI (@ANI) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों के मुताबिक, राजमार्ग पर यातायात की बहाली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हर मौसम में खुली रहने वाली यह सड़क कश्मीर को शेष भारत से जोड़ती है. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में जम्मू में 95.7 मिलीमीटर, ऊधमपुर में 92.6 मिलीमीटर और कठुआ में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, कटरा में 14 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने केंद्र-शासित क्षेत्र में अगले 48 तक कई स्थानों पर बारिश होने की आशंका जताई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.