ETV Bharat / bharat

दिल्ली की सड़कें हैं या स्वीमिंग पूल, देखें वीडियो - दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

लगातार गर्मी और उमस झेल रहे दिल्ली के लोगों को एक बार फिर अच्छी बारिश से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में दिल्ली के कई इलाकों में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि इसके साथ ही सप्ताह के पहले ही दिन जगह-जगह जाम की समस्या ने लाेगाें की परेशानी बढ़ा दी.

दिल्ली
दिल्ली
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 3:40 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से हो रही हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदल दिया है, लेकिन ये बारिश कई जगह मुसीबत का सबब भी बन गई. लोग इस बारिश की वजह से जलभराव, जाम जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कई ऐसे इलाके हैं जहां सड़कें पानी से लबालब भर गईं.

मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. देर शाम तक विभिन्न इलाकों में हुई छिटपुट बारिश ने लोगाें की मायूसी बढ़ा दी ही थी लेकिन देर रात शुरू हुई जाेरदार बारिश से लाेगाें काे काफी राहत मिली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 व अधिकतम 35 तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली की सड़कें हैं या स्वीमिंग पुल

मुनरिका इलाके में सड़कें बनीं तालाब

दक्षिण दिल्ली का मुख्य रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर कई जगह वाटर लॉगिंग की समस्या देखी गई. यहां बरसात का पानी इतना जमा है कि सड़कें तालाब नजर आने लगी हैं. दक्षिण दिल्ली की लाइफ लाइन रिंग रोड पर कई जगह वाटर लॉगिंग की समस्या है. बात करें अगर एम्स फ्लाईओवर की तो यहां भी भारी जलजमाव है.

अंदरपास में भरा पानी.

बरसात के पानी में डूब गया दिल्ली देहात का बड़ा 'नजफगढ़ बाजार'

दिल्ली देहात का एकमात्र और सबसे बड़ा बाजार है नजफगढ़ जाे बारिश में डूब गया है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. यह स्वीमिंग पुल जैसी स्थिति हाे गई. घुटने भर पानी भर चुका है. गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं. कई जगह दुकानों में भी पानी घुस गया. दिल्ली के जनपथ रोड और फिरोजशाह रोड पर हो रही बारिश का वीडियो सामने आया है.

बारिश से ITO पर लगा भारी जाम

राजधानी दिल्ली में बारिश से कई इलाकों में भारी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. ITO पर भी भारी जाम देखा गया, कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से हो रही हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदल दिया है, लेकिन ये बारिश कई जगह मुसीबत का सबब भी बन गई. लोग इस बारिश की वजह से जलभराव, जाम जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कई ऐसे इलाके हैं जहां सड़कें पानी से लबालब भर गईं.

मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. देर शाम तक विभिन्न इलाकों में हुई छिटपुट बारिश ने लोगाें की मायूसी बढ़ा दी ही थी लेकिन देर रात शुरू हुई जाेरदार बारिश से लाेगाें काे काफी राहत मिली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 व अधिकतम 35 तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली की सड़कें हैं या स्वीमिंग पुल

मुनरिका इलाके में सड़कें बनीं तालाब

दक्षिण दिल्ली का मुख्य रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर कई जगह वाटर लॉगिंग की समस्या देखी गई. यहां बरसात का पानी इतना जमा है कि सड़कें तालाब नजर आने लगी हैं. दक्षिण दिल्ली की लाइफ लाइन रिंग रोड पर कई जगह वाटर लॉगिंग की समस्या है. बात करें अगर एम्स फ्लाईओवर की तो यहां भी भारी जलजमाव है.

अंदरपास में भरा पानी.

बरसात के पानी में डूब गया दिल्ली देहात का बड़ा 'नजफगढ़ बाजार'

दिल्ली देहात का एकमात्र और सबसे बड़ा बाजार है नजफगढ़ जाे बारिश में डूब गया है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. यह स्वीमिंग पुल जैसी स्थिति हाे गई. घुटने भर पानी भर चुका है. गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं. कई जगह दुकानों में भी पानी घुस गया. दिल्ली के जनपथ रोड और फिरोजशाह रोड पर हो रही बारिश का वीडियो सामने आया है.

बारिश से ITO पर लगा भारी जाम

राजधानी दिल्ली में बारिश से कई इलाकों में भारी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. ITO पर भी भारी जाम देखा गया, कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Jul 19, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.