ETV Bharat / bharat

केरल में भारी बारिश की आशंका, इडुक्की के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में केरल में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके साथ मौसम विभाग ने बुधवार को इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया और मछुआरों को 30 नवंबर की आधी रात से समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है.

केरल में भारी बारिश
केरल में भारी बारिश
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:51 PM IST

तिरुवनंतपुरम : दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले एक क्षेत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है. साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया और मछुआरों को 30 नवंबर की आधी रात से समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है.

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को दो दिसंबर के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और उसी दिन के लिए अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया.

रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक की भारी वर्षा को इंगित करता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट (6 सेमी से 20 सेमी) और येलो अलर्ट (6-11 सेमी) बारिश को इंगित करता है.

आईएमडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिण अंडमान और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी : मौसम विभाग

आईएमडी ने कहा कि अगले 36 घंटों के दौरान उसके विक्षोभ में तब्दील होने और उसके बाद उसके और विकराल होने की आशंका है.

आईएमडी ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है.

एक दिसंबर से समुद्र में हलचल तेज होने की आशंका को लेकर मछुआरों को सोमवार से समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है.

तिरुवनंतपुरम : दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले एक क्षेत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है. साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया और मछुआरों को 30 नवंबर की आधी रात से समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है.

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को दो दिसंबर के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और उसी दिन के लिए अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया.

रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक की भारी वर्षा को इंगित करता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट (6 सेमी से 20 सेमी) और येलो अलर्ट (6-11 सेमी) बारिश को इंगित करता है.

आईएमडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिण अंडमान और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी : मौसम विभाग

आईएमडी ने कहा कि अगले 36 घंटों के दौरान उसके विक्षोभ में तब्दील होने और उसके बाद उसके और विकराल होने की आशंका है.

आईएमडी ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है.

एक दिसंबर से समुद्र में हलचल तेज होने की आशंका को लेकर मछुआरों को सोमवार से समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.