ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में भारी बारिश से एक महिला की मौत, CM सिद्धारमैया ने की 5 लाख मुआवजे की घोषणा

बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण इंफोसिस में कार्यरत एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण अंडरपास में जलस्तर बढ़ने से कार के अंदर फंसे कुल सात लोगों में से एक ही परिवार के छह लोगों और चालक को बचा लिया गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतका के परिजनों को ₹5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.

heavy rain in bengaluru
बेंगलुरु में भारी बारिश
author img

By

Published : May 21, 2023, 6:33 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार शाम को हुई भारी बारिश के कारण एक महिला की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण अंडरपास में जलस्तर बढ़ने से कार के अंदर फंसे कुल सात लोगों में से एक ही परिवार के छह लोगों और चालक को बचा लिया गया, जबकि भानुप्रिया नाम की महिला की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश का एक परिवार किराए की कार से बेंगलुरु आया था. बेंगलुरु कब्बन पार्क से लौटते समय अचानक बारिश होने लगी. चालक केआर सर्किल अंडरपास से जा रहा था, तभी कार पानी में फंस गई. पानी के दबाव के कारण कार के दरवाजे और खिड़कियां नहीं खुल पा रही थीं. अन्य यात्रियों ने देखा कि वे कार में फंसे हुए हैं, उन्होंने दमकल कर्मियों को बुलाया और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बचा लिया गया.

बचाए गए सभी लोगों को नृपतुंगा रोड पर सेंट मार्था के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अस्पताल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली. सीएम ने मृतक परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही बीमारों के चिकित्सा खर्च को वहन करने का वादा किया है. जानकारी मिली है कि मृतक महिला आंध्रप्रदेश की रहने वाली थी, जो इंफोसिस में कार्यरत थी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद भी खुश नहीं डिप्टी CM डीके शिवकुमार, जानिए क्यों

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: बारिश के कारण नगरसा विधान सौधा, आनंद राव, मैजेस्टिक, रेस कोर्स, केआर सर्किल, टाउन हॉल, निगम, मैसूर बैंक सर्किल, जयनगर, मल्लेश्वर सहित कई जगहों पर लोग अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े करने को मजबूर हो गए.

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार शाम को हुई भारी बारिश के कारण एक महिला की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण अंडरपास में जलस्तर बढ़ने से कार के अंदर फंसे कुल सात लोगों में से एक ही परिवार के छह लोगों और चालक को बचा लिया गया, जबकि भानुप्रिया नाम की महिला की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश का एक परिवार किराए की कार से बेंगलुरु आया था. बेंगलुरु कब्बन पार्क से लौटते समय अचानक बारिश होने लगी. चालक केआर सर्किल अंडरपास से जा रहा था, तभी कार पानी में फंस गई. पानी के दबाव के कारण कार के दरवाजे और खिड़कियां नहीं खुल पा रही थीं. अन्य यात्रियों ने देखा कि वे कार में फंसे हुए हैं, उन्होंने दमकल कर्मियों को बुलाया और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बचा लिया गया.

बचाए गए सभी लोगों को नृपतुंगा रोड पर सेंट मार्था के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अस्पताल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली. सीएम ने मृतक परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही बीमारों के चिकित्सा खर्च को वहन करने का वादा किया है. जानकारी मिली है कि मृतक महिला आंध्रप्रदेश की रहने वाली थी, जो इंफोसिस में कार्यरत थी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद भी खुश नहीं डिप्टी CM डीके शिवकुमार, जानिए क्यों

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: बारिश के कारण नगरसा विधान सौधा, आनंद राव, मैजेस्टिक, रेस कोर्स, केआर सर्किल, टाउन हॉल, निगम, मैसूर बैंक सर्किल, जयनगर, मल्लेश्वर सहित कई जगहों पर लोग अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े करने को मजबूर हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.