अमृतसर: झबाल रोड स्थित ड्राई फ्रूट की फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. आग लगने के कारण का फिलहाल पता नही चल सका लेकिन लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने पर जब वह पहुंचे तब तक फैक्ट्री 50 फीसदी जल चुकी थी.
दमकल की गाड़ियां लोगों की मदद से आग बुझाने में लगी हैं. मौके पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक भाजपा नेता सुरेश महाजन ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह जल गई है.
उनका कहना है कि ड्राई फ्रूट पूरी तरह जल चुका है. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पढ़ें- कोविड निमोनिया से ग्रस्त महिलाओं के फेफड़े खराब होने का रिस्क ज्यादा : लैंसेट
नुकसान के बारे में कहा कि अभी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि गर्मी ज़्यादा बढ़ने कारण भी आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.