ETV Bharat / bharat

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुनवाई आज - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दायर चौथी याचिका

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दायर चौथी याचिका पर आज मथुरा जनपद न्यायालय में सुनवाई होगी. प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने यह याचिका दायर दी है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि
श्रीकृष्ण जन्मभूमि
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 11:23 AM IST

मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दायर चौथी पिटीशन पर आज मथुरा के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान छह फरवरी को कोर्ट ने चार प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किए थे. प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने यह याचिका दायर की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की चौथी याचिका पर सुनवाई
ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर दो फरवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर आज सुनवाई होनी है.

चार प्रतिवादियों को नोटिस
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में चौथा वाद दर्ज होने के बाद कोर्ट ने चार प्रतिवादियों शाही ईदगाह कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को नोटिस जारी किया था. आज सभी पक्षों के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होंगे.

पढ़ें :- श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

याचिका में क्या है मांग
याचिका में मांग की गई है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में बना हुआ है. इसमें 11 एकड़ में श्रीकृष्ण जन्मभूमि लीला मंच, भागवत भवन और 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. याचिका में कहा गया है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान कटरा केशव देव मंदिर की जमीन पर बना हुआ है, ऐसे में शाही ईदगाह की जमीन भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस की जाए. इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को इस मामले में डिक्री करने का कोई अधिकार नहीं है.

मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दायर चौथी पिटीशन पर आज मथुरा के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान छह फरवरी को कोर्ट ने चार प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किए थे. प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव कटरा के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने यह याचिका दायर की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की चौथी याचिका पर सुनवाई
ठाकुर केशव कटरा विराजमान मंदिर के सेवायत पवन कुमार शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर दो फरवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर आज सुनवाई होनी है.

चार प्रतिवादियों को नोटिस
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में चौथा वाद दर्ज होने के बाद कोर्ट ने चार प्रतिवादियों शाही ईदगाह कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को नोटिस जारी किया था. आज सभी पक्षों के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होंगे.

पढ़ें :- श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

याचिका में क्या है मांग
याचिका में मांग की गई है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में बना हुआ है. इसमें 11 एकड़ में श्रीकृष्ण जन्मभूमि लीला मंच, भागवत भवन और 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. याचिका में कहा गया है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान कटरा केशव देव मंदिर की जमीन पर बना हुआ है, ऐसे में शाही ईदगाह की जमीन भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस की जाए. इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को इस मामले में डिक्री करने का कोई अधिकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.