प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ दोनों को गुरुवार को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 5 दिनों के रिमांड पर लेने की मंजूरी दे दी है. पुलिस ने अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड पर लेने की मांग की थी. प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से वैन को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीजीएम कोर्ट के लिए निकाला गया था. माफिया अतीक अहमद को बुधवार को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. उसके साथ ही अतीक के छोटे भाई व पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को भी बरेली जेल से नैनी सेंट्रल जेल लाया गया.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ले जाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. दोनों को कोर्ट लेकर जाने से पहले डीजी जेल नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे और तैयारियों का मुआयना किया. अतीक अहमद की पेशी पर ले जाने की तैयारी से पहले तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत खराब होने के दौरान उसने जेल में अपने बेटे अली से मिलने की गुहार लगाई. हलांकि, उसे मिलने नहीं दिया गया.
24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के नामजद आरोपी अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया गया. जनपद न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक और अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से कोर्ट लाया गया. यहां पर सीजेएम कोर्ट में अतीक और अशरफ को पेश किया गया. कोर्ट में दोनों को पेश करने के साथ ही पुलिस ने उनको कस्टडी रिमांड में लेने की मांग की. सीजेएम डॉ. डीके गौतम ने 5 दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी.
5 दिनों की रिमांड के दौरान 17 अप्रैल की शाम 5 बजे तक पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ करके उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी तमाम अहम जानकारियां हासिल करेगी. इसके साथ ही पुलिस दोनों से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने से लेकर फरार आरोपियों तक के बारे अहम जानकारियां हासिल करने की कोशिश करेगी. अतीक और अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने की वजह से ही पुलिस बी वारंट हासिल करके दोनों को अलग-अलग जेल से प्रयागराज लाई थी.
यह भी पढ़ें: ईडी को छापेमारी में माफिया अतीक अहमद के करीबियों से मिला 75 लाख से ज्यादा कैश, 200 बैंक खाते